Saina Nehwal अब निकलीं Corona निगेटिव, कल खेलेंगी अपने मैच

0
1006

BAI के हस्तक्षेप के बाद Saina Nehwal, पी कश्यप और एचएस प्रणय की Thailand Open में फिर एंट्री 

बैंकाॅक। एक नए घटनाक्रम के तहत अब Saina Nehwal, उनके पति पी कश्यप और एचएस प्रणय की चौथी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस पर भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) के हस्तक्षेप के बाद साइना और पी कश्यप को थाईलैंड ओपन में खेलने की इजाजत मिल गई है। बुधवार को मैचों को पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

BWF से मिली जानकारी के मुताबिक, Saina Nehwal और उनके पति पी कश्यप सिंगलस मुकाबले में उतरेंगे। मंगलवार को उनके मुकाबले में वॉकओवर घोषित किया गया था। अब बुधवार को पुनर्निर्धारित किया जाएगा। वहीं, साइना नेहवाल ने भी ट्वीट करके इस पर खुशी जताई है।

दरअसल, मंगलवार सुबह इस खबर ने हंगामा मचा दिया था कि Saina Nehwal और एच एस प्रणय की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इस खुलासे के बाद दोनों भारतीय शटलर्स को क्वारैंटाइन कर दिया गया तथा थाईलैंड ओपन से बाहर कर दिया गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद भारतीय बैडमिंटन संघ हरकत में आया और दोनों ही खिलाड़ियों का चौथी बार कोरोना टेस्ट करवाया गया। अब इस टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस पर भारतीय बैडमिंटन संघ ने इस बात का दबाव बनाया कि जब दोनों खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव है तो उन्हें टूर्नामेंट में खेलने का मौका दिया जाए। साथ ही उनके पहले दौर के रद्द किए गए मैचों को रिशिड्यूल किया जाए।

Thailand Open: पहले राउंड में हारे PV Sindhu और सांई प्रणीत

इसे लेकर काफी गहमा-गहमी चलती रही। इस दौरान किदांबी श्रीकांत के एक ट्वीट ने हंगामा मचा दिया। जिसमें उन्होंने कोविड टेस्ट के तरीके पर असंतोष जताते हुए अपनी नाक से खून बहते हुए की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी। इस पर भारतीय बैडमिंटन संघ ने इस रवैये पर गहरी नाराजगी जताई। इस पर BWF ने अपनी तरफ से सफाई पेश की और Saina Nehwal तथा पी कश्यप को खेलने की इजाजत भी दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here