Badminton : आरडी बाहेती बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न, पद्मजा बनीं ओवरऑल चैंपियन, जीते 4 खिताब

912
rd baheti district badminton tournament, Padmaja singh overall champion, latest sports update
Advertisement

जयपुर। Badminton : आर डी बाहेती चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर जिला ओपन Badminton चैंपियनशिप का आज समापन हो गया। पद्मजा सिंह चैंपियनशिप की ओवरऑल चैंपियन बनीं, उन्होंने कुल 4 आयुवर्गों में खिताब जीते। इसके अलावा रक्षित सिंह मेहरा और गरिमा यादव ने तीन-तीन खिताब अपने नाम किए। वहीं भानु प्रताप जाटोलिया, अद्विका अग्रवाल, जयवर्धन सिंह, अन्वी राठौर, श्रेयांश चौधरी, अंश कटारा दो-दो आयुवर्गों में चैंपियन बने।

IND vs ENG : तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम पर खुद सचिन ने जताई आपत्ति, कहा-मत छीनो पटौदी का नाम

आखिरी दिन खेले गए मुकाबले

– ब्वॉयज अंडर-11 Badminton सिंगल्स का खिताब रक्षित सिंह मेहरा ने जीता। फाइनल मुकाबले में रक्षित ने नैतिक बंसल को 21-9, 21-14 के अंतर से हराया।

– ब्वॉयज अंडर-13 सिंगल्स में भी रक्षित सिंह नेहरा ने खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल में रक्षित ने लक्ष्यराज सिंह नाथावत को 21-10, 21-10 से हराया।

– ब्वॉयज अंडर-19 Badminton सिंगल्स में भानु प्रताप जाटोलिया चैंपियन बने। भानु ने 21-9, 21-17 के अंतर से अंबर चंद्रवंशी को शिकस्त दी।

– ब्वॉयज अंड-13 डबल्स में रक्षित सिंह नेहरा और लक्ष्यराज सिंह की जोड़ी ने और प्रणव-अनीश चाहर की जोड़ी को 21-12, 21-19 से हराया।

– ब्वॉयज अंडर-19 डबल्स के फाइनल में प्रांजल कौशिक व अंबर चंद्रवंशी की जोड़ी ने भानु प्रताप व विशाल चौधरी की जोड़ी को कड़े संघर्ष के बाद 20-22, 20-21, 21-17 को शिकस्त दी।

Women’s World Cup 2025 : आईसीसी ने जारी किया शेड्यूल, इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला

सराफ ने दी चैंपियंस को ट्रॉफी

Badminton चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि और श्रेत्रीय विधायक कालीचरण सराफ थे। इस अवसर पर सराफ एवं विशिष्ट अतिथि आरडी बाहेती, प्रदीप बाहेती, रिटायर्ड चीफ जस्टिस एन के जैन, यश समिति के अध्यक्ष आशीष सराफ तथा एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठोर ने ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कीं। कालीचरण सराफ ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों की खेल भावना की तारीफ की। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव मनोज दासोत और चैंपियनशिप के आयोजन सचिव अतुल गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share this…