Indonesia Open में पीवी सिंधु सफर खत्म, सेमीफाइनल में रेचानोक इंतानोन ने दी शिकस्त

0
325
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) का इंडोनिशया ओपन (Indonesia Open) सुपर 1000 टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है। सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन के हाथों उन्‍हें शिकस्त झेलनी पड़ी। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को दुनिया की 8वीं नंबर की खिलाड़ी इंतानोन ने 54 मिनट में 15-21, 21 – 9, 21- 14 से मात दी। यह लगातार तीसरी बार सिंधु की सेमीफाइनल में हार थी।

Ind vs NZ 1st Test: तीसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने बदला विकेटकीपर, जानिए वजह

तीसरी बार सेमीफाइनल में हारी सिंधु 

PV Sindhu पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स और अक्टूबर में फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल में हारने से पहले टोक्यो ओलंपिक में भी सेमीफाइनल हार गई थी। दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का इंतानोन के खिलाफ इस मैच से पहले 4-6 का रिकॉर्ड था। वह पिछले दो मुकाबले भी हार गई थी।

IPL 2022 Mega Auction : श्रेयस अय्यर पर मुंबई इंडियंस की निगाहें

पहला गेम सिंधु ने जीता

PV Sindhu ने अच्छी शुरुआत करते हुए जल्दी ही 8- 3 की बढत बना ली। इंतानोन ने यह अंतर 9-10 कर दिया और ब्रेक तक सिंधु के पास एक ही अंक की बढ़त थी। ब्रेक के बाद सिंधु ने लगातार तीन अंक बनाए और इंतानोन को मौका नहीं देकर पहला गेम जीत लिया।

World Table Tennis Championship: मनिका-साथियान की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश 

तीसरे गेम में PV Sindhu ने गलती, इंतानेन के उठाया फायदा

इसके बाद दूसरे गेम में इंतानोन ने ब्रेक तक 11- 7 की बढत बना ली। अगले 10 में से 9 अंक भी उसने अपने नाम करके दूसरा गेम अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम में सिंधु ने कई गलतियां की, जिसका थाई खिलाड़ी ने फायदा उठाया। PV Sindhu आखिरी बार स्विस ओपन के फाइनल में पहुंची थी।

World Table Tennis Championship: मनिका-साथियान की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश 

 भारत की मनिका बत्रा-जी साथियान के अलावा शरत कमल और अर्चना कामथ की जोड़ियां यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप (World Table Tennis Championship) के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here