China Masters 2025 से बाहर हुईं पीवी सिंधू, सिर्फ 38 मिनट में हारीं क्वार्टर फाइनल

329
PV Sindhu out of China Masters 2025, losing in the quarterfinals in just 38 minutes, latest sports news
Advertisement

शेनझेन (चीन)। China Masters 2025 : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू का निराशाजनक प्रदर्शन बदस्तूर जारी है। चाइना मास्टर्स में सिंधू को विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आन से यंग ने सीधे गेम में 14-21, 13-21 से हराकर टूर्नामंट से बाहर कर दिया।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली 23 वर्षीय कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 38 मिनट में 14-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधू की आन के खिलाफ यह लगातार आठवीं हार थी। वह कोरिया की खिलाड़ी के खिलाफ अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं।

China Open Badminton: भारतीय शटलर्स ने किया निराश, सेन-प्रणय और राजावत पहले दौर में ही बाहर

Asia Cup: कल से शुरू होंगे सुपर-4 के मुकाबले, इस टीम की कड़ी परीक्षा, ऐसा है पूरा शेड्यूल

सिंधू की शुरुआत खराब

China Masters 2025 के क्वार्टर फाइनल में सिंधू की शुरुआत खराब रही और वह पहले गेम में एक समय 1-6 से पीछे चल रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने स्कोर 5-9 कर लिया। आन ने हालांकि ब्रेक तक 11-5 की बढ़त बना ली। सिंधू 11-14 पर स्कोर को करीब लाने में कामयाब रहीं, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने अपनी पकड़ बनाए रखी और पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया।

SL vs AFG: अफगानिस्तान को हरा श्रीलंका सुपर-4 में, बांग्लादेश ने भी मारी एंट्री

दूसरे गेम में सिंधू ने कुछ देर के लिए 3-2 की बढ़त बना ली, लेकिन आन ने जल्द ही नियंत्रण हासिल कर लिया। भारतीय खिलाड़ी ने आक्रामक खेल से बढ़त बनाने की कोशिश की और एक समय वह 7-8 से पीछे चल रही थीं, लेकिन आन के बेहतरीन खेल और विविधता ने उन्हें ब्रेक तक 11-7 से आगे कर दिया। कोरिया के खिलाड़ी ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार करते हुए China Masters 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Share this…