PV Sindhu बनेंगी दुल्हनिया, इसी महीने लेंगी सात फेरे, जानिए कौन है दूल्हा

0
249
PV Sindhu Marriage,will tie the knot with Hyderabad-based Venkata Datta Sai
Advertisement

दिल्ली। PV Sindhu : भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु जीवन की दूसरी पारी शुरु करने जा रही हैं। जी हां, पीवी सिंधु दुल्हनियां बनने जा रही हैं। इस महीने 22 दिसंबर को सिंधु शादी के बंधन में बंधेगी। उनके होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साई है और हैदराबाद के रहने वाले हैं। वेंकट दत्ता एक कारोबारी हैं और फिलहाल पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। शादी समारोह उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।

इस खबर की पुष्टि PV Sindhu के पिता पीवी रमना ने की। उन्होंने समाचार एजेंसी को बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। बता दें कि शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे।

PV Sindhu-लक्ष्य सेन ने जीता सैयद मोदी टूर्नामेंट, दो साल बाद खिताब किया अपने नाम

कैसा रहा है सिंधु का करियर

पीवी सिंधु भारतीय बैडमिंटन इतिहास की सबसे सफल शटलर हैं। वो वर्तमान दौर की सबसे सफल बैडमिंटन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। सिंधु ने 2019 में गोल्ड सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच मेडल जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में दो मेडल, सिल्वर और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने ये मेडल लगातार दो ओलंपिक खेलों, रियो 2016 और टोक्यो 2020 में अपने नाम किए। 2017 में PV Sindhu अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो पर पहुंची थीं। पीवी सिंधु ने रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीत के साथ लंबे समय के खिताब के सूखे को खत्म किया है।

Gautam Gambhir ऑस्ट्रेलिया लौटे, अब पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी

क्या काम करती है पोसाइडेक्स

पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस भारत में मुख्य रूप से डेटा मैनेजमेंट का काम करती है। इसमें बैंकिंग, बीमा, उपभोक्ता वित्त, आवास वित्त, खुदरा और पूंजी बाजार जैसे क्षेत्र शामिल हैं। पोसाइडेक्स के बिजनेस की बात करें तो मौजूदा समय में यह भारत के 9 सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से 7 के लिए अपनी सेवाएं देती है। इसके अलावा देश के 9 बड़े एनबीएफसी भी इनके क्लाइंट हैं। कई सरकारी विभागों के लिए पोसाइडेक्स डेटा मैनेजमेंट का काम करती है।