Tokyo Olympic की तैयारियों में जुटी हैं पीवी सिंधू

0
1135

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु अभी टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की तैयारियों में जुटी हुई है। ओलंपिक से पहले टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं ले पाना भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की बड़ी चिंता है लेकिन पीवी सिंधू के साथ ऐसा नहीं है जिन्हें कोरिया के अपने कोच पार्क तेइ सेंग पर विश्वास है कि वह उनके लिए ट्रेनिंग में ही मैच जैसी स्थिति तैयार करेंगे।

Corona का साया, फिर टल सकती है भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज

कोरोना की वजह से स्थगित करने पड़े थे तीन ओलंपिक क्वालीफायर 

कोरोना महामारी की वजह से  बैडमिंटन विश्व महासंघ (BWF) को भारत, मलेशिया और सिंगापुर में बाकी बचे तीन ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा था। जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलंपिक से पहले ये तीनों अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिताएं थी।

Cricket : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने किया संन्यास का ऐलान

मुझे मेरे कोच पर पूरा विश्वास 

प्रतियोगिताओं के रद्द होने से तैयारियों पर पड़ने वाले असर को लेकर सिंधू ने कहा, ‘हम सोच रहे थे कि ओलंपिक से पहले सिंगापुर में अंतिम प्रतियोगिता होगी लेकिन अब हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है। इसलिए मैं अलग-अलग खिलाडियों के खिलाफ मुकाबले खेल रही हूं और मेरे कोच पार्क ट्रेनिंग के दौरान मेरे लिए मैच जैसी स्थिति तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।बेशक हम एक-दूसरे के खिलाफ कुछ महीनों के बाद खेलेंगे और हमारे खेल में कुछ नया होगा इसलिए मुझे इसके लिए तैयारी करनी होगी।’

जापान ने Tokyo Olympic को देखते हुए कोरोना वायरस आपातकाल को बढ़ाया

खेल से अधिक महत्वपूर्ण जीवन

पीवी सिंधू Tokyo Olympic के लिए क्वालीफाई कर चुके अन्य भारतीय खिलाडि़यों के साथ ट्रेनिंग नहीं कर रही हैं। वह तेलंगाना के गचीबाउली इंडोर स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रही हैं। अपनी फिटनेस ट्रेनिंग सुचित्रा अकादमी में करती हैं। सिंधू ने टूर्नामेंटों को रद्द करने के BWF के निर्णय का समर्थन किया है। और कहा कि यह दुखद है कि प्रतियोगिताएं नहीं खेली जा सकीं लेकिन खेल से अधिक महत्वपूर्ण जीवन है। सिंधू ने कहा, ‘यह दुखद है कि पूरी दुनिया थम सी गई है लेकिन खिलाडि़यों से पहले हम इंसान हैं और जीवन सबसे महत्वपूर्ण है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here