नई दिल्ली। भारत की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। ग्रुप जे के अपने दूसरे मुकाबले में सिंधु ने हांगकांग की एनगान यी चेयुंग को 21-9, 21-16 से परास्त किया था। नॉकआउट राउंड में सिंधु की राह मुश्किल भरी हो सकती है। क्योंकि उसकी टक्कर दिग्गज खिलाड़ियों से होने वाली है।
Tokyo Olympics: #Archery.. तरूणदीप के बाद प्रवीण जाधव भी प्री क्वार्टर फाइनल में हारे
ब्लिचफेल्ट के खिलाफ सिंधु का रिकॉर्ड बेहतर
Tokyo Olympics के प्री क्वार्टर फाइनल में विश्व रैंकिंग में नंबर सात खिलाड़ी पीवी सिंधु की टक्कर डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से होगी। ब्लिचफेल्ट के खिलाफ ओवरऑल सिंधु का रिकॉर्ड बेहतर है। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं। इनमें सिंधु ने 4 में जीत हासिल की है। हालांकि, विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर पर मौजूद डेनिश खिलाड़ी ने अभी अपने खेल में बहुत सुधार किया है।
नहीं रहे Nandu Natekar, भारत को दिलाया था बैडमिंटन का पहला इंटरनेशनल ख़िताब
ब्लिचफेल्ट ने थाईलैंड ओपन में सिंधु को दी थी शिकस्त
Tokyo Olympics से पहले इस वर्ष दोनों खिलाड़ी दो बार आमने-सामने हो चुकी हैं। जिसमें एक में सिंधु और एक में ब्लिचफेल्ट ने जीत हासिल की। 12 जनवरी को थाईलैंड ओपन में ब्लिचफेल्ट ने सिंधु को 16-21, 26-24, 21-13 से मात दी थी। हालांकि, इसके बाद 6 मार्च को स्विस ओपन के सेमीफाइनल में सिंधु ने ब्लिचफेल्ट को 22-20, 21-10 से परास्त कर अपना हिसाब बराबर कर लिया था।
IND vs SL 2nd T20: टीम इंडिया को आज 13 खिलाड़ियों में से चुनना होगा प्लेइंग इलेवन
यामागूची ने सिंधु को 3 में किया परास्त
यदि सिंधु ब्लिचफेल्ट के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है तो क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-5 जापान की खिलाड़ी अकाने यामागूची हो सकता हैं। यामागूची के खिलाफ सिंधु का ओवरऑल रिकॉर्ड 11-7 का है। लेकिन, दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए पिछले तीन मुकाबलों में यामागूची ने दो में जीत दर्ज की है।
ऑल इंग्लैंड में सिंधु ने यामागूची को पछाड़ा था
पीवी सिंधु और यामागूची के बीच अंतिम मैच 19 मार्च को ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में हुआ था। इसमें सिंधु ने 16-21, 21-16, 21-19 से यामागूजी को हराया था। इससे पहले सिंधु और यामागूची 2019 में तीन बार आमने-सामने हुई थीं। तीनों में ही जापानी खिलाड़ी ने जीत हासिल की थी।
सेमीफाइनल में ताइ जू यिंग से हो सकता हैं मुकाबला
Tokyo Olympics में यदि सिंधु अंतिम चार में पहुंच जाती हैं तो उनके सामने वर्ल्ड नंबर-1 चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से भिड़ंत हो सकती है। ताइ जू के खिलाफ सिंधु ने अब तक 18 मैच खेले हैं। इसमें उन्हें सिर्फ 5 में जीत मिली है। ताई जू ने पिछले चार में से तीन मुकाबलों में सिंधु को हराया है। सिंधु के लिए अच्छी बात यह है कि रियो ओलिंपिक में उन्होंने ताइ जू यिंग को 21-13, 21-15 से मात दी थी।