Badminton Asia Mixed Team Championships में सिंधु और प्रणय करेंगे टीम इंडिया को लीड

0
237
PV Sindhu and HS Prannoy will lead india in Badminton Asia Mixed Team Championships 2023
Advertisement

नई दिल्ली। Badminton Asia Mixed Team Championships के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। दुबई में 14 से 19 फरवरी तक आयोजित होने वाली चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल का नेतृत्व पीवी सिंधु और एचएस प्रणय करेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने एक बार फिर शीर्ष खिलाडिय़ों को सीधे चुनने और बाकी टीम के लिए ट्रायल आयोजित करने की प्रणाली का पालन किया। ये ट्रायल्स 2 और 3 जनवरी को आयोजित किए जाने थे, लेकिन खिलाडिय़ों की अनुपब्लधता की वजह से इस ट्रायल को एकदिवसीय कर दिया गया था। बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग के कारण दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और पुरुष युगल जोड़ी चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को टीम में सीधे प्रवेश दिया गया।

National Badminton Trials से हटी साइना, एशियाई टीम चैंपियनशिप से हुई बाहर

सात्विक और चिराग की जोड़ी करेंगे पुरुष युगल का प्रतिनिधित्व

फ्रेंच ओपन चैंपियन जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के कंधों पर पुरुष युगल की जि़म्मेदारी होगी। पुरुष युगल में दूसरी जोड़ी के रूप में कृष्णा प्रसाद जी. और विष्णुवर्धन गौड़ शामिल होंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने कहा कि हमने एक बहुत मजबूत टीम चुनी है, जो किसी भी शीर्ष टीम को हराने में सक्षम है। हमारी पुरुष टीम ने पिछले साल थॉमस कप के दौरान दिखाया था कि जब वे अपनी लय में होते हैं तो क्या होता है और मुझे विश्वास है कि यह टीम Badminton Asia Mixed Team Championships में पोडियम फिनिश कर सकती है।

French Open 2022 Badminton: सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, जीत लिया युगल खिताब

गोपीचंद और त्रिशा जॉली मुख्य महिला युगल जोड़ी

ऑल इंग्लैंड सेमीफाइनलिस्ट गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली मुख्य महिला युगल जोड़ी होंगी, जबकि ईशान भटनागर और तनीषा कास्त्रो मिश्रित युगल की जि़म्मेदारी निभाएंगे। आपको बता दें Badminton Asia Mixed Team Championships 2023 द्विवार्षिक प्रतियोगिता का तीसरा संस्करण है। 2021 संस्करण चीन के वुहान में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

Badminton Rankings: करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे स्टार शटलर लक्ष्य सेन

Badminton Asia Mixed Team Championships 2023 के लिए भारतीय टीम

महिला एकल: पीवी सिंधु और आकर्षी कश्यप।

पुरुष एकल: लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय।

पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, कृष्ण प्रसाद गर्ग/विष्णुवर्धन गौड़ पी.।

महिला युगल: त्रिशा जॉली/गायत्री गोपीचंद, अश्विनी भट/शिखा गौतम।

मिश्रित युगल: ईशान भटनागर/तनिषा क्रेस्टो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here