ओरलिआंस। Orleans Masters Badminton: ओलंपिक मैडलिस्ट साइन नेहवाल की खराब फॉर्म जाने का नाम नहीं ले रही है। साइना को ओरलिआंस मास्टर्स बैडमिंटन के पहले ही दौर में क्वालिफायर तुर्किये की नेसलिहान यिगित के हाथों 16-21, 14-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। जबकि मिथुन मंजूनाथ और प्रियांशु राजावत, तान्या हेमंत ने जीत हासिल कर अंतिम-16 में जगह बनाई। समीर वर्मा, आकर्षी कश्यप, पूर्व जूनियर विश्व नंबर एक तस्नीम मीर की भी पहले दौर में विदाई हो गई।
Saina Nehwal लेंगी इस चैंपियनशिप के चयन ट्रायल में भाग, सिंधू को सीधी एंट्री
चीनी ताईपे के यू जेन से होगी मिथुन की भिड़ंत
प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी के मिथुन ने Orleans Masters Badminton में कड़े संघर्ष में डेनमार्क के विक्टर स्वेंदसन को 24-22, 25-23 से पराजित किया। वहीं दूसरी तरफ प्रियांशु ने हमवतन किरन जॉर्ज को 21-18, 21-13 से शिकस्त दी। तान्या ने फ्रांस की लियोनीस हुए को 21-17, 21-18 से हराया। मिथुन का अगले दौर में सामना चीनी ताईपे के यू जेन से होगा, जबकि प्रियांशु जापान के सर्वाेच्च वरीय केंटा निशिमोतो से भिड़ेंगे। समीर वर्मा को आयरलैंड के नहात एनगुएन ने 19-21, 21-19, 21-17 से हराया। जर्मनी की यवोनी ली ने तस्नीम मीर को 20-22, 21-13, 21-5 से हराया। आकर्षी कश्यप को जापान की नात्सुकी निदाइरा ने 21-8, 13-21, 21-8 से हराया।