पैरिस। Orleans Masters Badminton: फ्रांस में इस वक्त ओरलियंस मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल पहले ही राउंड में बाहर हो गईं। हालांकि भारत के युवा शटलर प्रियांशु राजावत ने इस टूर्नामेंट में बड़ा कमाल कर दिखाया है। राजावत ने इस टूर्नामेंट के टॉप सीड खिलाड़ी को हराकर बाहर कर दिया है।
IPL 2023: आज लखनऊ के खिलाफ पहली जीत तलाशने उतरेगा हैदराबाद
राजावत ने किया बड़ा धमाका
भारत के प्रियांशु राजावत ने Orleans Masters Badminton में शीर्ष वरीय जापान के केंटा निशिमोटो के खिलाफ यहां सीधे सेट में जीत दर्ज करते हुए ओरलियंस मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया के 58वें नंबर के खिलाड़ी राजावत ने पिछले रविवार को मैड्रिड स्पेन मास्टर्स का खिताब जीतने वाले दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी निशिमोटो को 21-8 21-16 से हराया।
IPL 2023: 19 साल के सुयश का शानदार डेब्यू, कौन है केकेआर का यह जादुई स्पिनर!
नेशनल चैम्पियन मिथुन मंजूनाथ को मिली हार
नेशनल चैंपियन मिथुन मंजूनाथ को हालांकि पुरुष एकल मुकाबले में चीनी ताइपे के ची यू जेन के खिलाफ 15-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारत की थॉमस कप विजेता टीम का हिस्सा रहे राजावत ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले गेम में 10-0 की बढ़त बनाई और निशिमोटो को कोई मौका नहीं दिया। Orleans Masters Badminton के इस मुकाबले में निशिमोटो पहले गेम में बिलकुल भी लय में नहीं दिखे और सिर्फ 8 अंक ही जुटा पाए। पहला गेम गंवाने के बाद जापान के खिलाड़ी ने दूसरे गेम में बेहतर शुरुआत करते हुए 6-2 की बढ़त बनाई लेकिन राजावत ने जल्द ही स्कोर 10-10 कर दिया।
IPL 2023: प्वाइंट्स टेबल में KKR की लंबी छलांग, RCB को भारी नुकसान
निशिमोटो के पास नहीं था कोई जवाब
ब्रेक तक निशिमोटो 11-10 से आगे थे। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार छह अंक के साथ 16-11 की बढ़त बनाई। जापान के खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की लेकिन राजावत ने बढ़त बरकरार रखते हुए दूसरा गेम भी जीतकर मैच अपने नाम किया। हालांकि Orleans Masters Badminton के महिला एकल में तान्या हेमंत को प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की नात्सुकी निदाइरा के खिलाफ 8-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। साइ प्रतीक और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी भी चेन टेंग जेइ और तोह ई वेई की मलेशिया की सातवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में 23-21, 17-21, 21-23 की हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।