Orleans Masters Badminton : कृष्णा-विष्णु की जोड़ी फाइनल में, साइना सेमीफाइनल में हारीं

0
691
Advertisement

Orleans Masters Badminton : साइना सेमीफाइऩल में हारकर बाहर

नई दिल्ली। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ऑरलियन्स मास्टर बैडमिंटन (Orleans Masters Badminton) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लंदन ओलंपिक की पदक विजेता साइना को फ्रांस में चल रहे ऑरलियन्स मास्टर के सेमीफाइनल में डेनमार्क की 38वीं रैंक वाली लीने क्रिस्टोफरसेन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। शनिवार को खेले गए मुकाबले में डेनमार्क की खिलाड़ी ने साइना को मात्र 28 मिनट के खेल में 21-17, 21-17 से परास्त कर दिया। इससे अब भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का इंतजार और बढ़ गया है।

IPL2021 : मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की नई जर्सी

कृष्णा-विष्णु की जोड़ी पहुंची फाइनल में 

Orleans Masters Badminton के पुरुषों के युगल मुकाबले में कृष्णा प्रसाद और विष्णु वर्धन की भारतीय जोड़ी फाइनल में पहुंचने में सफल रही। भारतीय खिलाड़ियों की इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के कैलम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड को सीधे सेटों में 21-17, 21-17 से हराया और टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।

ISSF Shooting World Cup : विजयवीर सिद्धू-तेजस्विनी ने जीता गोल्ड

अन्य मुकाबलों में भी करना पड़ा हार का सामना 

Orleans Masters Badminton टूर्नामेंट के अन्य मुकाबले में भारत की अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की महिलाओं की युगल जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में थाईलैंड की खिलाड़ियों से 21-18, 21-9 से हार झेलनी पड़ी।

ICC : शानदार जीत के साथ इंग्लैंड पहुंचा टॉप पर

क्वार्टर फाइनल में आईरिस वांग को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी साइना 

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ऑरलियन्स मास्टर बैडमिंटन  टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में यूएसए की आईरिस वांग को हराया था। उन्होंने एक घंटे तक चले मुकाबले में वांग को 21-19, 17-21, 21-19 से हराकर बाहर किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here