7 से 27 सितंबर तक लगने वाला था राष्ट्रीय बैडमिंटर शिविर
साई ने क्वारैंटाइन पीरियड में छूट देने से किया इनकार
नई दिल्ली। कोरोना गाइडलाइंस की मार के चलते थाॅमस और उबेर कप सलेक्शन के लिए हैदराबाद में लगने वाला राष्ट्रीय बैडमिंटर शिविर रद्द कर दिया गया है। दरअसल, सरकार और साई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि खिलाड़ियें को कोरोना के लिए निर्धारित 7 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड से मुक्त नहीं किया जाएगा। वहीं अगर खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन किया जाता, तो निर्धारित समयावधि में टीम का चयन संभव नहीं था। ऐसे में 7 से 27 सितंबर तक लगने वाला राष्ट्रीय बैडमिंटर शिविर रद्द कर दिया गया है।
थाॅमस एवं उबेर कप अगले महीने 3 से 11 अक्टूबर तक डेनमार्क में खेला जाएगा। भारतीय बैडमिंटन संघ का कहना था कि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग से मुक्त किया जाए। क्योंकि टूर्नामेंट के लिए 18 सितंबर तक टीम का चयन करना है और अगर 7 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड रखा जाएगा तो यह संभव नहीं है। क्योंकि टीम के चयन से पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन करना जरूरी है। अगर खिलाड़ी 7 दिन क्वारैंटाइन रहेंगे तो, इसके लिए सिर्फ 2 ही दिन मिलते और इसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन करना संभव नहीं था। लिहाजा अब राष्ट्रीय बैडमिंटर शिविर रद्द कर खिलाड़ियों का चयन पिछली परफाॅर्मेंस के आधार पर ही किया जाएगा।
- Breaking News: US Open 2020 final में अजारेंका-ओसाका
- IPL: बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट की टीम यूएई पहुंची
चयनकर्ताओं में से एक विमल कुमार ने कहा, साई ने साफ कर दिया कि क्वारैंटाइन प्रोटोकॉल को लेकर कोई राहत नहीं मिल सकेगी और शिविर का फैसला बाइ पर छोड़ दिया। काफी विचार विमर्श के बाद आज तय किया गया कि खिलाड़ियों के लिए इसका पालन करना कठिन होगा।
शीर्ष खिलाड़ियों ने जताया था गोपीचंद अकादमी में रहने पर एतराज
उन्होंने कहा, लिहाजा खिलाड़ी अपने अपने केंद्रों पर अभ्यास करके रवानगी से पहले हैदराबाद पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि शिविर या ट्रायल के बिना टीम चुनना कठिन होगा। साइ ने कहा था कि खिलाड़ियों को गोपीचंद अकादमी में रहकर अभ्यास करना होगा लेकिन अधिकांश शीर्ष खिलाड़ियों ने वहां रहने पर ऐतराज जताया था। इनमें से अधिकतर हैदराबाद से ही हैं।
3 से 11 अक्टूबर तक होगा आयोजन
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन डेनमार्क के आरहुस में तीन से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। शुरुआत में इसका आयोजन 16 से 24 मई तक होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 15 से 23 अगस्त तक स्थगित किया गया। इसे इसके बाद दोबारा स्थगित करना पड़ा और अब इसका आयोजन अगले महीने किया जा रहा है। विश्व बैडमिंटन महासंघ के मार्च में विश्व टूर को निलंबित करने के बाद अब तक कोई टूर्नामेंट नहीं हुआ है।