कुआलालम्पुर। Malaysia Open 2023 में एचएस प्रणय की हार के साथ ही एकल मुकाबलों में भारतीय चुनौती समाप्त गई है। एचएस प्रणय को आज दोपहर हुए मुकाबले में जापान के नराओका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। नराओका ने प्रणय को 16-21, 21-19, 10-21 से हराकर मैच अपने नाम किया। क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में कड़ा मुकाबला देखने को मिला पहला गेम हारने के बाद प्रणय ने वापसी की और दूसरा गेम में जीत हासिल की। लेकिन तीसरे गेम में नराओका पूरी तरह प्रणय पर हावी रहे और यह गेम जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया।
HS Prannoy bowed out of the men’s singles event at #MalaysiaOpen2023 after losing to Japan’s Kodai Naraoka in the quarterfinal
🔗https://t.co/5pSWYzIlZN pic.twitter.com/ubfFXel0Je
— Sportstar (@sportstarweb) January 13, 2023
हालांकि युगल मुकाबलों में अब भी चिराग-सात्विक की जोड़ी से उम्मीदें बाकी है। चिराग-सात्विक की जोड़ी का मुकाबला भी आज ही चीन की जोड़ी से होगा। चिराग-सात्विक के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए भारत को उनसे Malaysia Open 2023 में खिताब की काफी उम्मीदें है।
इंडोनेशिया के चिको ओरा को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे प्रणय
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय गुरुवार को इंडोनेशिया के चिको ओरा द्वि वार्डोयो को हराकर Malaysia Open 2023 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। वहीं, सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने चिको ओरा द्वि वार्डोयो के खिलाफ 21-9, 15-21, 21-16 से जीत दर्ज की थी। यह मैच एक घंटा और चार मिनट तक चला। प्रणय का चिको से यह दूसरा मैच था। इससे पहले वह सैयद मोदी इंटरनेशनल 2018 में हार गए थे।
Malaysia Open 2023: चिराग-सात्विक की जोड़ी अगले दौर में, प्रणय ने लक्ष्य सेन को हराया
अच्छे फार्म में दिख रही है चिराग-सात्विक की जोड़ी
सात्विकसाईराज और चिराग इंडोनेशिया की जोड़ी मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बगास मौलाना को 49 मिनट में 21-19, 22-20 से शिकस्त दी थी। इससे पहले, राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को Malaysia Open 2023 में बुल्गारिया की गैब्रियला स्टोएवा और स्टेफानी स्टोएवा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में हरा दिया था। दुनिया में 16वें नंबर की भारतीय जोड़ी को 14वीं रैंकिंग वाली स्टोएवा बहनों ने 21-13, 15-21, 21-17 से हराया।