Malaysia Masters Badminton: क्वार्टर-फाइनल में हारीं पीवी सिंधु

0
380
Malaysia Masters Badminton 2022 PV Sindhu Crashes out in quarter-finals sports breaking news today
Advertisement

कुआलालांपुर। Malaysia Masters Badminton: भारत की टेनिस स्टार पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स 2022 से बाहर हो गई हैं। मलेशिया के कुआलालांपुर के एक्सियाटा एरिना में खेले गए इस मुकाबले में सिंधु को चीनी ताइपे की ताई त्ज़ु यिंग ने 21-13, 12-21, 21-12 से मात दी। इसी के साथ मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन 2022 (Malaysia Masters Badminton) में सिंधु का सफर समाप्त हो गया।

2019 के बाद से सिंधु ने यिंग के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं जीता है। ये सिंधु की विश्व की नंबर 2 खिलाड़ी से लगातार 7वीं हार है। इस महीने की शुरुआत में भी यिंग ने सिंधु को मलेशिया ओपन के क्वार्टर-फाइनल से भी बाहर कर दिया था।

Wimbledon 2022: नडाल हारे, किर्गियोस को फाइनल के लिए मिला वॉकओवर

55 मिनट तक चले इस मुकाबले में बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 7वें नंबर पर काबिज सिंधु को यिंग ने 21-13, 12-21, 21-12 से हराया। इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए लेकिन अंततः यिंग ने खेल में 14-9 की बढ़त हासिल कर ली। और फिर ये गेम 21-13 से अपने नाम किया।

Commonwealth Games : गोल्ड मैडलिस्ट को IOA देगा 20 लाख रुपए, ईनामी राशि का ऐलान

बढ़त कायम नहीं रख सकीं सिंधु

पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में सिंधु ने यिंग पर 8-4 से शुरूआती बढ़त बना ली और इस बढ़त को पूरे गेम में बरकरार रखा। यिंग की गेम में वापसी की उम्मीदों को सिंधु ने असफल कर दिया और 21-12 से दूसरे गेम को अपने नाम किया। निर्णायक गेम में भी सिंधु ने शुरूआती बढ़त बनाई। लेकिन यिंग ने आक्रामक खेल की बदौलत 8-8 से स्कोर की बराबरी कर ली। इसके बाद यिंग ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और इस गेम में जीत हासिल कर Malaysia Masters Badminton के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here