Malaysia Masters : किदांबी, प्रणय और सतीश दूसरे दौर में, पीवी सिंधू पहले ही दौर में हारीं

113
Malaysia Masters 2025, Kidambi, Prannoy and Satish enters in second round, PV Sindhu lost, latest sports update
Advertisement

कुआलालंपुर। Malaysia Masters : किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय और सतीश करुणाकरन ने पुरुष एकल मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए Malaysia Masters बैडमिंट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं महिला वर्ग में भारत को बड़ा झटका लगा। दो बार की ओलंपिक मैडलिस्ट पीवी सिंधू पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

MI vs DC मैच पर बारिश का साया, मैच रद्द हुआ तो ये होगी प्लेऑफ की गणित

किदांबी श्रीकांत ने दर्ज की शानदार जीत

किदांबी श्रीकांत ने Malaysia Masters बैडमिंट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है। किदांबी ने बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड नंबर 13 लू गुआंग्जू को 23-21, 13-21, 21-10 के अंतर से शिकस्त दी। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम कड़े संघर्ष के बाद जीता। जबकि दूसरे गेम में गुआंग्जू ने शानदार वापसी की और आसानी से ये गेम 13-21 से अपने नाम किया। तीसरे और निर्णायक गेम में किदांबी श्रीकांत ने एक बार फिर जबर्दस्त खेल का परिचय देते जीत दर्ज की और दूसरे दौर में जगह बना ली।

Vaibhav Suryavanshi ने क्रिकेट इतिहास में बना दिया महारिकॉर्ड, बदल दी राजस्थान की खेल तकनीक

प्रणय-सतीश भी दूसरे दौर में

किदांबी श्रीकांत से पहले एचएस प्रणय, सतीश करुणाकरन और आयुष शेट्टी ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली। प्रणय ने Malaysia Masters टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए पांचवीं वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो को कड़े मुकाबले में 19-21, 21-17, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। इसके बाद सतीश करुणाकरन ने तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को महज 39 मिनट में 21-13, 21-14 से हराया। भारत के एक अन्य पुरुष खिलाड़ी आयुष शेट्टी भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे। आयुष ने कनाडा के ब्रायन यांग को 20-22, 21-10, 21-8 से मात दी।

IPL 2025: आगामी मैचों पर बारिश का साया, लेकिन BCCI लाया नया नियम; मजा नहीं होगा खराब

सिंधू की खराब फॉर्म जारी

पुरुष एकल वर्ग में जहां भारत के लिए अच्छा दिन रहा, वहीं, महिलाओं के वर्ग में सिंधू की खराब फॉर्म यहां भी बरकरार रही और वह Malaysia Masters सुपर 500 टूर्नामेंट का शुरुआती दौर ही पार नहीं कर सकीं। सिंधू को वियतनाम की नगुयेन थियू लिंथ के खिलाफ 11-21, 21-14, 15-21 से हार मिली।

Share this…