Malaysia Masters 2025 Badminton आज से, पीवी सिंधु-प्रणॉय करेंगी भारतीय दल का नेतृत्व

632
Malaysia Masters 2025 Badminton starts today, PV Sindhu- HS Prannoy lead India, Latest Sports Update
Advertisement

बैंकॉक। Malaysia Masters 2025 Badminton : मलेशिया मास्टर्स 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से शुरू होने जा रहा है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय Malaysia Masters 2025 Badminton में भारत की चुनौती का नेतृत्व करेंगे। पिछले कुछ समय से भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में खराब रहा है। ऐसे में भारतीय दल पुराने प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए खिताबी अभियान की शुरूआत करेगा।

📍 Malaysia Masters 2025 Badminton : स्थल और समय

स्थान: एक्सियाटा एरिना, केएल स्पोर्ट्स सिटी, बुकित जलील, मलेशिया
तारीख: 21 मई से
स्तर: BWF सुपर 500 टूर्नामेंट
लाइव स्ट्रीमिंग: भारत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

IPL 2025: प्लेऑफ के लिए MI-DC में सीधा मुकाबला, एक हार कर देगी खेल खराब

🔥 पीवी सिंधु: खिताबी सूखे को खत्म करने की कोशिश

  • दुनिया की 16वीं रैंकिंग वाली पीवी सिंधु भारत की सबसे बड़ी उम्मीद होंगी।

  • पहले राउंड में उनका मुकाबला जापान की नात्सुकी निदैरा (रैंक 20) से होगा।

  • इस महीने ताइपे ओपन और थाईलैंड ओपन में हिस्सा नहीं लिया था।

  • सिंधु का 2025 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंडिया ओपन क्वार्टरफाइनल तक रहा है।

फिटनेस, फोकस और फन, महावीर पब्लिक स्कूल के ‘समर कैंप-2025’ में तैयार हो रहे चैंपियंस

🔹 महिला एकल में युवा उन्नति हुड्डा की मौजूदगी

17 वर्षीय उन्नति हुड्डा, जिन्होंने हाल ही में ताइपे ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, महिला एकल मुख्य ड्रॉ का हिस्सा हैं। उनके साथ मालविका बंसोड़, जो वर्ल्ड रैंकिंग में 23वें स्थान पर हैं, भारतीय चुनौती को मजबूती देंगी।

CSK vs RR: औपचारिक मैच में सम्मान दांव पर, नं. 10 से बचने की जंग

🔹 पुरुष एकल में प्रणॉय और प्रियांशु पर दारोमदार

  • एचएस प्रणॉय, जो वर्ल्ड नंबर 35 हैं, का मुकाबला जापान के केंटा निशिमोटो (वर्ल्ड नंबर 12, 5वीं वरीयता) से होगा।

  • लक्ष्य सेन की अनुपस्थिति में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद प्रियांशु राजावत हैं, जो वर्तमान में 33वें स्थान पर हैं।

  • इनके अलावा आयुष शेट्टी और सतीश करुणाकरण भी मुख्य ड्रॉ में शामिल हैं।

RCA- धनंजय के आरोपों पर बिहाणी का पलटवार, कहा- जो खुद फर्जीवाड़े में शामिल, अब नियम सिखा रहे हैं

Malaysia Masters 2025 Badminton : भारतीय टीम

पुरुष एकल: आयुष शेट्टी, सतीश करुणाकरण, एचएस प्रणॉय, प्रियांशु राजावत; क्वालीफायर – किदांबी श्रीकांत, थारुन मन्नेपल्ली, शंकर सुब्रमण्यम

पुरुष युगल: हरिहरन अम्सकरुणन-रुबन कुमार रेथिनासाबापति; क्वालीफायर – पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय-साई प्रतीक के

महिला एकल: पीवी सिंधु, आकर्षी कश्यप, मालविका बंसोड़, उन्नति हुड्डा; क्वालीफायर: अनमोल खरब, तस्नीम मीर

महिला युगल: वैष्णवी खडकेकर-अलीशा खान, प्रेरणा अल्वेकर-मृणमयी देशपांडे, कविप्रिया सेल्वम-सिमरन सिंघी, रश्मी गणेश-सानिया सिकंदर

मिश्रित युगल: ध्रुव कपिला-तनीषा क्रास्टो, रोहन कपूर-रुथविका गड्डे, आशिथ सूर्या-अमृता प्रमुथेश, सतीश करुणाकरण-आद्या वरियाथ; क्वालीफायर: मोहित जागलान-लक्षिता जागलान, शिवम शर्मा-पूर्विशा एस राम

Share this…