Malaysia International 2025 : देविका सिहाग ने जीता महिला एकल खिताब, पहला BWF इंटरनेशनल चैलेंज टाइटल

488
Malaysia International 2025, Devika Sihag wins women's singles title, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Malaysia International 2025 : भारतीय शटलर देविका सिहाग ने मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन 2025 का खिताब जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इपोह में खेले गए Malaysia International 2025 के फाइनल मुकाबले में 20 वर्षीय देविका ने शानदार प्रदर्शन किया और महिला एकल का खिताब अपने नाम किया।

25 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में बैडमिंटन रैंकिंग में 100वें स्थान पर काबिज देविका ने पांचवीं वरीयता प्राप्त हमवतन ईशारानी बरुआ को 15-7, 15-12 से मात दी। यह जीत देविका के करियर का पहला बीडब्ल्यूएफ इंटरनेशनल चैलेंज खिताब है।

Badminton Asia Junior Championship : भारत की तन्वी शर्मा और वेन्नाला ने जीते कांस्य पदक

करियर की अहम उपलब्धि

देविका इससे पहले जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने 2024 में स्वीडिश ओपन और पुर्तगाल इंटरनेशनल जैसे इंटरनेशनल सीरीज लेवल टूर्नामेंट में भी खिताब जीते थे। यह टूर्नामेंट BWF के नए 3×15 स्कोरिंग सिस्टम टेस्ट इवेंट का हिस्सा था। इस नियम के तहत पारंपरिक 21 अंकों की जगह हर गेम 15 अंकों तक खेला गया।

Ball badminton : सब जूनियर चैंपियनशिप में जयपुर की गर्ल्स टीम सेमीफाइनल में, बॉयज टीम क्वार्टर फाइनल हारी

सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल का सफर

Malaysia International 2025 के सेमीफाइनल में देविका ने चौथी वरीयता प्राप्त और पूर्व जूनियर विश्व नंबर 1 तस्नीम मीर को 11-15, 15-9, 16-14 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने जापान की शीर्ष वरीय और दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी मनामी सुइजु को 15-10, 15-11 से शिकस्त दी थी। शुरुआती दो राउंड में भी देविका ने मैक्सिको की क्रिस्टीना पेरेज और मलेशिया की ली मुन को सीधे गेमों में हराया।

US Open Badminton 2025 : भारत के आयुष शेट्टी बने चैंपियन, पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीता

अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

महिला एकल में इरा शर्मा और अश्मिता चालिहा राउंड ऑफ 16 में हारकर बाहर हो गईं। Malaysia International 2025 के पुरुष एकल वर्ग में मिथुन मंजूनाथ सेमीफाइनल तक पहुंचे, जबकि शीर्ष वरीय मनराज सिंह को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

Share this…