Madrid Spain Masters: पीवी सिंधू, श्रीकांत और साई प्रणीत का जीत से आगाज

0
341
Madrid Spain Masters pv sindhu kidambi srikanth and sai praneeth cruises into second round, satwiksairaj rankireddy chirag shetty forfeit match

बार्सिलोना। Madrid Spain Masters: पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत कर अंतिम-16 में जगह बनाई। वहीं, बीते सप्ताह स्विस ओपन जीतने वाले सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को पहले दौर में चोटिल होने के चलते हार का सामना करना पड़ा। ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की जोड़ी भी पहले दौर में हार गई। पीवी सिंधू ने स्विट्जरलैंड की जनरिया सेडलमन को 31 मिनट से चले मुकाबले में 21-10, 21-14  से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी होगी भव्य, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह जमाएंगे रंग

श्रीकांत-प्रणीत आपस में भिड़ेंगे

श्रीकांत ने थाईलैंड के सित्थीकाम थम्मासिन को तीन गेमों के रोमांचक संघर्ष में 21-11, 25-27, 23-21 से पराजित किया। Madrid Spain Masters का यह मुकाबला एक घंटा पांच मिनट चला। वह अगले दौर में साई प्रणीत से भिड़ेंगे। उन्होंने चेक रिपब्लिक के जेन को 21-16, 18-21, 21-12 से पराजित किया। आकर्षी कश्यप ने उलटफेर करते हुए छठी वरीय कनाडा की मिशेल ली को 12-21, 21-15, 21-18 से हराया।

World Cup 2023: पाकिस्तानी प्रोपेगंडा फेल, ICC-BCCI ने खारिज की बांग्लादेश में मैच की अटकलें

किदांबी ने बड़ा उलटफेर कर हासिल की जीत

श्रीकांत किदांबी ने पहले राउंड में सिथिकॉम थम्मासिन को 21-11 से हराकर आसान जीत हासिल की। Madrid Spain Masters में हुए इस मुकाबले के दूसरे राउंड में सिथिकॉम थम्मासिन ने वापसी करते हुए श्रीकांत किदांबी को रोमांचक मुकाबले में 27-25 से शिकस्त दी। निर्णायक राउंड में दोनों खिलाडिय़ों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन अंत में श्रीकांत किदांबी ने सिथिकॉम थम्मासिन को नजदीकी मुकाबले में 23-21 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

IPL खेलेगा 20 साल का गुमनाम खिलाड़ी, ऋषभ पंत की जगह में DC में शामिल

सात्विक-चिराग ने छोड़ा मुकाबला

सात्विक और चिराग जापान के अयातो एंडो-यूता ताकेई के खिलाफ पहले गेम में 9-11 से पिछड़े हुए थे। इसी दौरान ने दोनों ने मुकाबला छोड़ दिया। ऐसे में वे Madrid Spain Masters से बाहर हो गए। छठी वरीय गायत्री गोपीचंद-त्रिशा जॉली को जापान की रेना मियायूरा-आयोको साकूरामोतो ने 18-21, 16-21 से पराजित किया। किरन जॉर्ज ने मिथुन मंजूनाथ को 21-16, 21-14 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here