Korea Open: कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट कल से, प्रणय-आयुष करेंगे भारतीय दल की अगुवाई

208
Korea Open Super 500 badminton tournament, H S Prannoy will lead India, latest sports news
Advertisement

सुवोन। Korea Open सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। इस सीज़न में लगातार लय पाने के लिए संघर्ष कर रहे एच.एस. प्रणय और आयुष शेट्टी भारतीय अभियान की अगुवाई करेंगे। हाल ही में हांगकांग और चाइना मास्टर्स में फाइनल तक पहुंचने वाली सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रही है।

Rajasthan vs Punjab : प्रैक्टिस मैच में दीपक-अनिरुद्ध ने ठोके शतक, राजस्थान ने पहली पारी में बनाए 474 रन

प्रणय पर रहेंगी नज़रें

विश्व चैंपियनशिप 2023 के कांस्य पदक विजेता एच.एस. प्रणय इस सीज़न में कई बार शुरुआती दौर से ही बाहर हो गए हैं। ऐसे में Korea Open उनके लिए फॉर्म में वापसी करने का सुनहरा मौका है। प्रणय के लिए ये सीजन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में उनके पास कोरिया ओपन में एक बेहतरीन मौका है।

Asia Cup: सोश्यल मीडिया पर वायरल हुई शुभमन गिल की पोस्ट, पाकिस्तान को तीखे बाणों की तरह चुभे ‘ये चार शब्द’

श्रीकांत और आयुष की चुनौती

भारत के अनुभवी शटलर किदांबी श्रीकांत अपने अभियान की शुरुआत एक क्वालिफायर खिलाड़ी के खिलाफ करेंगे। अगर वह पहले दौर में जीत दर्ज करते हैं तो दूसरे राउंड में उनका मुकाबला चीनी ताइपे के दिग्गज चोउ तियेन चेन से हो सकता है। वहीं युवा स्टार और यूएस ओपन चैंपियन आयुष शेट्टी को Korea Open के पहले दौर में चीनी ताइपे के सू लि यांग से भिड़ना है। यह मुकाबला उनके लिए कड़ा इम्तिहान साबित हो सकता है।

Asia Cup: अंकतालिका में भी भारत का दबदबा, फिसड्डी पाकिस्तान सबसे नीचे

अन्य भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल

किरण जॉर्ज Korea Open के पहले ही दौर में सिंगापुर के विश्वस्तरीय खिलाड़ी लोह कीन यू के सामने उतरेंगे, जो टूर्नामेंट का एक रोमांचक मैच माना जा रहा है।

महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय का सामना इंडोनेशिया की चौथी वरीयता प्राप्त पुत्री कुसुम वरदानी से होगा। वहीं, युगल वर्ग में मोहित जगलान और लक्षिता जगलान की जोड़ी जापान के यूइची शिमोगामी और सयाका होबारा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Share this…