Korea Open: PV Sindhu और श्रीकांत विजय रथ पर सवार, सेमीफाइनल में पहुँचे

0
395
Korea Open P.V Sindhu and Shrikant Vijay ride on the chariot, reach the semi-finals of the tournament latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। PV Sindhu: साउथ कोरिया में आयोजित किये जा रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट Korea Open में भारत की नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी PV Sindhu का विजय रथ रुकने का नाम नही है। सिंधु इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को हराकर सेमीफाइनल में पहुँच गई हैं। सिंधु ने 43 मिनट चले इस मुकाबले में बुसानन को 21-10 और 21-16 से हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की की है।

Women Hockey Junior World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल में कोरिया से भिड़ेगा भारत

इससे पहले दूसरे दौर में PV Sindhu ने जापान की अया ओहरी को 21-15, 21-10 से और पहले दौर में अमेरिका की लॉरेन लेम को हराया था। दो बार ओलंपिक पदक विजेता तथा विश्व नंबर 7 PV Sindhu का मुकाबला अब सेमीफाइनल में साउथ कोरिया की सियोंग के साथ होगा।

IPL 2022: गुजरात से आज भिड़ेगा पंजाब, ये हो सकती है Playing XI

सियोंग ने अपने क्वार्टर फाइनल में जापान की कावाकामी को 21-14, 21-7 के एकतरफा मुकाबले में हराया। स्विस ओपन का खिताब जीतने के बाद से PV Sindhu अपने विजय रथ पर सवार हैं। अब देखना है कि क्या वे साउथ कोरिया की सियोंग को हराकर Korea Open के फाइनल में पहुँच पाऐंगी या नहीं।

ICC की आलटाइम रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर से आगे निकले Babar Azam

Korea Open के मेंस सिंगल्स में भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत भी अब सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरिया के सोन वान्हो को 21-12, 18-21, 21-12 से हराया है। इससे पहले उन्होंने दूसरे दौर में इजराइल के मिशा जिल्बरमान को 21-18, 21-16 से हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here