Malaysia Masters का खिताब चूके भारत के किदांबी श्रीकांत, चीन के विश्व नंबर-4 फेंग ने दी शिकस्त

101
Kidambi Srikanth missed the Malaysia Masters title, lost in finals, latest sports update
Advertisement

कुआलालंपुर। Malaysia Masters : भारत के किदांबी श्रीकांत रविवार को Malaysia Masters सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार मिली और वह उपविजेता रहे। उन्हें पुरुष एकल फाइनल में चीन के विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली शी फेंग से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। ली शी ने श्रीकांत को सीधे सेटों में 21-11, 21-9 के अंतर से शिकस्त दी।

IPL 2025 : गिल और सुदर्शन की जोड़ी आज तोड़ सकती है IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

साढे़ तीन साल बाद खिताबी मुकाबले में प्रवेश

किदांबी श्रीकांत का 2019 इंडिया ओपन के बाद यह पहला BWF वर्ल्ड टूर फाइनल रहा। लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रीकांत ने Malaysia Masters में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के युशी टनाका को सीधे गेम में शिकस्त दी। दुनिया के 23वें नंबर के टनाका ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन ये दिन श्रीकांत का था। श्रीकांत ने 21-18, 24-22 से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था।

GT vs CSK : गुजरात का आखिरी लीग मैच, आज जीती तो टॉप 2 में पक्की होगी जगह

Malaysia Masters में श्रीकांत का सफर 

  • श्रीकांत ने क्वालिफाइंग राउंड से शुरुआत की।

  • पहले मैच में हुआंग यू काई (चीनी ताइपे) को 9-21, 21-12, 21-6 से हराया।

  • प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 33 गुयेन (वियतनाम) को 23-21, 21-17 से हराया।

  • क्वार्टर फाइनल में 18वीं रैंकिंग के टोमा जूनियर पोपोव (फ्रांस) को 24-22, 17-21, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे।

  • टूर्नामेंट में कुल तीन टॉप खिलाड़ियों पर जीत दर्ज की।

Share this…