Malaysia Masters में किदांबी श्रीकांत ने बचाई लाज, क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले इकलौते भारतीय शटलर

65
Kidambi Srikanth enters in quarter finals of Malaysia Masters 2025 badminton, Latest Sports Update
Advertisement

कुआलालंपुर। Malaysia Masters : पूर्व विश्व नंबर 1 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत Malaysia Masters 2025 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। किदांबी ने दूसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को आयरलैंड के न्हाट गुयेन को सीधे गेमों में 23-21, 21-17 से मात दी। बुकित जलील स्थित स्टेडियम एक्सियाटा एरिना में खेले गए मुकाबले में श्रीकांत ने बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए जद्दोजहद देखने को मिली। लेकिन अंततः जीत किदांबी के हाथ लगी।

Malaysia Masters 2025 : मुकाबले की मुख्य झलकियाँ

  • मैच की अवधि: 59 मिनट

  • पहला गेम: श्रीकांत ने कड़े संघर्ष में 23-21 से जीता

  • दूसरा गेम: आक्रामक खेल के दम पर 21-17 से जीत

  • श्रीकांत की BWF रैंकिंग: 65

  • न्हाट गुयेन की BWF रैंकिंग: 3

Hockey : FIH Pro League 2024-25 के यूरोपीय चरण के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत को कमान

🆚 अगला मुकाबला: श्रीकांत vs टोमा जूनियर पोपोव

Malaysia Masters 2025 क्वार्टरफाइनल में श्रीकांत का सामना फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से होगा। यह मुकाबला श्रीकांत के लिए एक और बड़ी परीक्षा होगा, क्योंकि पोपोव हाल के समय में शानदार फॉर्म में हैं। श्रीकांत के अलावा किसी भी भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी को दूसरे राउंड में जीत नहीं मिल सकी। यह भारतीय बैडमिंटन प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय है कि एकमात्र अनुभवी खिलाड़ी ही टूर्नामेंट में आगे बढ़ पाया।

Sai Sudharsan ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, लगातार दो सीजन में धुंआधार बल्लेबाजी

पुरुष एकल में भारतीय शटलरों का निराशाजनक प्रदर्शन

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणॉय को Malaysia Masters 2025 में जापान के 23वें रैंक के खिलाड़ी युशी तनाका के खिलाफ सीधे गेम में 9-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। अन्य भारतीय खिलाड़ी आयुष शेट्टी भी फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से 13-21, 17-21 से हार गए। पुरुष एकल रैंकिंग में 51वें स्थान पर मौजूद सतीश करुणाकरन को राउंड ऑफ 16 में फ्रांस के 18वें रैंक के खिलाड़ी क्रिस्टो पोपोव ने 13-21, 17-21 से हराया।

Share this…