टोक्यो। Japan Open 2025 : दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू का खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। Japan Open 2025 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट से भी सिंधू की पहले ही दौर में निराशाजनक विदाई हो गई। उन्हें कोरिया की सिम यू जिन ने शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं दूसरी ओर भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जापान ओपन के पहले दौर में जोरदार जीत के साथ शुरूआत की।
Disappointment for PV Sindhu at #JapanOpen2025 😔
The Indian star falls in the first round, losing 15-21, 14-21 to South Korea’s Sim Yu Jin at the Super 750 event.Tough result, but hoping for a strong comeback. #Badminton #JapanOpen2025 pic.twitter.com/O9L7rILKAg
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 16, 2025
🔥 Japan Open 2025: लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की धमाकेदार शुरुआत
Japan Open 2025 में भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहले दौर में एकतरफा जीत के साथ शुरुआत की।
– लक्ष्य सेन ने चीन के वांग झेंग शिंग को 21-11, 21-18 से हराया। उन्होंने पहले गेम में 11-2 की लीड लेते हुए मुकाबले को पूरी तरह नियंत्रित रखा। हालांकि दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने थोड़ी चुनौती दी, लेकिन लक्ष्य ने लय बनाए रखते हुए मैच सीधे गेमों में जीत लिया।
– पुरुष डबल्स में, विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी सतविक-चिराग ने कोरिया की जोड़ी कांग मिन ह्युक़ और किम डोंग जू को सिर्फ 42 मिनट में 21-18, 21-10 से मात दी। पहले गेम में थोड़ा संघर्ष रहा, लेकिन दूसरा गेम पूरी तरह भारतीय जोड़ी के नाम रहा।
On to the Next Round 🇯🇵 🔥
Lakshya Sen and Satwik-Chirag are through to the Round-of-16 at the Japan Open 2025 with solid straight-game wins! 🏸
Sen to face home favourite Kodai Naraoka next.#JapanOpen2025 pic.twitter.com/TbVKcE75WX
— BAI Media (@BAI_Media) July 16, 2025
💔 पीवी सिंधु की एक और निराशाजनक हार
Japan Open 2025 में भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु का सफर पहले ही दौर में खत्म हो गया। कोरिया की सिम यू जिन ने उन्हें 21-15, 21-14 से हराया।
– सिंधु मैच की शुरुआत में अस्थिर नजर आईं, उनकी लंबाई की समझ और मूवमेंट में झिझक साफ दिखी।
– पहले गेम में थोड़ी लड़ाई जरूर दिखाई दी, लेकिन सिम ने दबाव बनाए रखा और जीत हासिल की।
– दूसरे गेम में सिंधु 1-6 से पीछे रहीं, और हालांकि उन्होंने स्कोर 11-11 पर बराबर किया, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने तेजी से बढ़त बनाते हुए सीधे गेमों में जीत दर्ज की।
US Open 24 अगस्त से, डिफेंडिंग चैंपियन यानिक सिनर और सबालेंका खिताबी दौड़ में उरतेंगे
अन्य भारतीय मुकाबलों का हाल
महिलाओं के एकल मुकाबले में अनुपमा उपाध्याय ने रक्षिता रामराज को 21-15, 18-21, 21-18 से हराया। यह मैच दो भारतीयों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। अब अनुपमा का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की वांग ज़्ही यी से होगा।
– वहीं उन्नति हुड्डा, जो इस साल ताइपे ओपन की सेमीफाइनलिस्ट रही थीं, उन्हें थाईलैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त पॉर्नपावी चोचुवोंग ने 8-21, 12-21 से हरा दिया।
Divya Kakran: साइना नेहवाल के बाद रेसलर दिव्या काकरान का तलाक, लिखी भावुक पोस्ट
😞 Japan Open 2025 : युगल मुकाबलों में मिली हार
– पुरुष डबल्स में हरिहरन और रुबन कुमार की जोड़ी को कोरिया की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी किम वॉन हो और सिओ सियुंग जाए ने 15-21, 9-21 से हराया।
– महिला डबल्स में कविप्रिया सेल्वम–सिमरन सिंगही की जोड़ी हांगकांग की लुई लोक लोक और त्सांग हियू यान से 6-21, 15-21 से पराजित हुई।