ऩई दिल्ली। ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन (Viktor Axelsen) ने रविवार को इंडोनेशिया ओपन (Indonesia Open) बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया। डेनमार्क के स्टार खिलाड़ी विक्टर ने फाइनल मैच में सिंगापुर के लो कीन यू को हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त 27 साल के विक्टर एक्सेलसन ने 21-13, 9-21, 21-13 से जीत हासिल की।
Shooting: राजस्थान के भावेश शेखावत ने जीता रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड
लो कीन ने हारने के बाद बी रचा इतिहास
लो कीन ने हारने के बावजूद इतिहास रच दिया जो इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले सिंगापुर के पहले खिलाड़ी बन गए। लो के खिलाफ एक्सेलसन एक समय संघर्ष करते नजर आए। डेनमार्क के इस खिलाड़ी ने पहला गेम 21-13 से जीता। फिर लो ने वापसी की और दूसरे गेम में 21-9 से जीत दर्ज की। तीसरे और निर्णायक गेम में 2017 के वर्ल्ड चैंपियन विक्टर ने 21-13 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम करने में सफल रहे।
IND vs NZ 1st Test Day 5 Live: लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 79/1
दिग्गज शटलरों में से एक है विक्टर
विक्टर की गिनती दिग्गज शटलरों में होती है। उन्होंने इससे पहले 2016 और 2018 में यूरोपियन चैंपियनशिप का सिंगल्स खिताब जीता है। इसके अलावा वह मौजूदा सीजन में उप-विजेता रहे थे।इंडोनशिया के मार्कस एफ गाइडोन और केविन एस सुकामुजो ने युगल खिताब जीत लिया।
Cricket: ये भारतीय खिलाड़ी बना रंगभेद का शिकार, अब ट्विटर पर बताई आपबीती
EPL: बर्फबारी के बीच जीती मैनचेस्टर सिटी, वेस्ट हैम को दी शिकस्त
मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ियों ने रविवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के मुकाबले के दौरान बहादुरी दिखाते हुए बर्फीली आंधी और वेस्ट हैम पर जीत दर्ज की। बर्फीली आंधी से मैच का शानदार नजारा देखने को मिल रहा था। सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला पिच से बाहर खिलाड़ियों को निर्देश देने से ज्यादा ठंड से कांपते हुए नजर आए। इस बर्फीली आंधी के कारण ही पीली गेंद से मैच खेला गया। इससे पहले सफेद गेंद से टीमें मैच खेलती हैं, लेकिन बर्फीली आंधी में गेंद की पहचान करना मुश्किल रहता है इसलिए रेफरियों ने पीली गेंद से मैच कराने का फैसला किया।




















































