Indonesia Open 2023: सात्विक और चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, प्रणॉय इतिहास रचने से बस दो कदम दूर

0
308
BWF World Ranking: Satwik and Chirag at career best rankings, Sindhu at 12th and Prannoy at 9th latest sports news in hindi
Advertisement

जकार्ता। Indonesia Open 2023 के मेंस सिंगल्स में भारतीय स्टार एच एस प्रणॉय ने अपना क्वाटरफाइनल मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने विश्व नंबर-3 जापान के कोडाई नराओका को 21-18 और 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, टूर्नामेंट के पूर्व विजेता किदांबी श्रीकांत का सफर हार के बाद समाप्त हो गया है। श्रीकांत को चीन के ली शिफेंग ने 21-14, 14-21 और 21-12 से हराकर बाहर कर दिया है। मेंस डबल्स में भारत की स्टार जोड़ी सातविक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। सातविक और चिराग ने विश्व की नंबर-1 जोड़ी इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मुहम्मद रियान को 21-13 और 21-13 से करारी शिकस्त दी।

Duleep Trophy: जज्बे को सलाम, युवा खिलाड़ियों को मौके के लिए ऋद्धिमान साहा ने खुद के चयन से किया इंकार

विजय रथ पर सवार प्रणॉय रच सकते है इतिहास

Indonesia Open 2023 में आज मेंस सिंगल्स में भारत के स्टार शटलर एच एस प्रणॉय ने क्वाटरफाइनल में जापान के कोडाई नराओका को 21-18 और 21-16 से हरा दिया है। इसी के साथ अब वे सेमीफाइनल में पहुँच गए है। प्रणॉय ने इससे पहले अपने दूसरे दौर में होंग-कोंग के एंगस एनजी का लांग को 21-18 और 21-16 से हराया था। प्रणॉय इस जीत के बाद खिताब से बस दो कदम की दूरी पर है। अगर प्रणॉय यह खिताब जीत जाते है तो, वे ऐसा करने वाले वे दूसरे भारतीय होंगे। किदांबी श्रीकांत यह टूर्नामेंट जीतने वाले इकलौते भारतीय शटलर है। उन्होंने 2017 में जापान के कज़ुमासा सकाई को 21-11 और 21-19 से हराकर यह खिताब जीता था।

WTC Final से बाहर रखने पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, कहा-मुझे 48 घंटे पहले ही पता था

जबरदस्त लय में सात्विक और चिराग की जोड़ी

Indonesia Open 2023 में भारत की नंबर-1 शटलर जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। सात्विक और चिराग ने क्वाटरफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मुहम्मद रियान को एकतरफा मुकाबले में 21-13 और 21-13 से हरा दिया। इससे पहले इस जोड़ी ने अपने दूसरे दौर में चीन के ही जिंगिंग और झो हाओडोंग की जोड़ी को 21-15 और 21-17 से हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here