Indonesia Masters: सेमीफाइनल में भिड़ेंगे श्रीकांत और प्रणय !!

0
271

नई दिल्ली। भारत के स्टार बेडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने भी लगातार दो टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल में पहुंचकर फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं। वर्ष 2017 में चार ट्रॉफियां जीतने वाला यह खिलाड़ी लंबे समय से चल रहे खिताबी सूखे को समाप्त करना  चाहेगा। श्रीकांत शुरुआती दौर में फिर हमवतन एचएस प्रणय का सामना कर सकते हैं।

Ban vs Pak : टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को किया क्लीन स्वीप, 3-0 से जीती सीरीज

श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में प्रणय को दी थी शिकस्त 

किदांबी श्रीकांत ने इंडोनिशेया मास्टर्स (Indonesia Masters) के क्वार्टर फाइनल में प्रणय को हराया था। बी साई प्रणीत पहले दौर में फ्रांस के तोमा जूनियर पोवोव से खेलेंगे। ‘रेस टू गुआंगझोउ’ में चौथे स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन को पहले ही दौर में दो बार के विश्व चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंतो मोमोटा की मुश्किल चुनौती से पार पाना होगा।

Syed Mushtaq Ali Trophy: शाहरुख खान ने छक्का लगाकर तमिलनाडु को दिलाई ट्रॉफी

मेसी और रोनाल्डो सहित 11 खिलाड़ियों को फीफा 2021 के लिए किया नामित

अर्जेंटीना और पेरिस सेंट जर्मेन के लियोनल मेसी और पुर्तगाल तथा मैनचेस्टर यूनाइटेड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो सहित 11 खिलाड़ियों को फीफा के 2021 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के लिए नामित किया गया है। विजेता की घोषणा 17 जनवरी को ज्यूरिख में की जाएगी।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए Hardik Pandya को फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी

इन खिलाड़ियों के नाम भी नामित 

इन दोनों के अलावा ब्राजील के नेमार, पिछले साल के विजेता पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की, फ्रांस के बेंजेमा, मिस्र के मोहम्मद सालाह, फ्रांस के म्बापे, बेल्जियम के केविन डि, नार्वे के इर्लिंग हालैंड, इटली के जोर्गिनहो और फ्रांस  के एन गोलो कांटे शामिल हैं।

मुंबई ने गोवा को 3-0 से दी मात 

इगोर एंगुलो (33वें, 36वें मिनट) के तीन मिनट में दागे गए दो गोल के दम पर मौजूदा चैंपियन मुंबई सिटी एफसी ने आईएसएल में एफसी गोवा को 3-0 पराजित किया। एक गोल ब्राजील के येगोर काताताउ (76वें मिनट) ने किया। यगोर का यह आईएसएल में पहला मैच था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here