नई दिल्ली। Indonesia Masters: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का Indonesia Masters में सफर खत्म हो गया है। शनिवार को जापान की टॉप सीड अकाने यामागुची के हाथों उनको सेमीफाइनल मुकाबल में हार मिली। पहला गेम में 21-13 से जीतने के बाद सिंध को दूसरे गेम में 21-9 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
India Vs New Zealand 3rd T20: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव
दो बार की ओलिंपिक मेडल विजेता सिंधु शनिवार 20 नवंबर को Indonesia Masters ओपन सेमीफाइनल मुकाबले में लय में नजर नहीं आई। पहले गेम में थोड़़ी बहुत टक्कर देने वाली सिंधु दूसरे गेम में एक तरफा हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। क्वार्टर फाइनल में भारतीय स्टार ने तुर्की की नेसलिन यिगिट को महज 35 मिनट में 21-13, 21-10 से पीटकर खितााब की तरफ कदम बढ़ाया था।
Ban vs Pak : बाबर आजम ने तोड़ा हफीज का रिकॉर्ड, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
सिंधु के खिलाफ जापानी खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत की और 6 अंक हासिल किए और 1 गंवाया। हालांकि यहां से भारतीय स्टार ने वापसी की और लगातार अंक हासिल करते हुए अंतर को 7-10 किया। लेकिन पहले गेम में इसके बाद सिंधु को यामागुची ने कम मौके दिए। स्कोर 10-19 होने के बाद यह तय हो गया कि अब भारतीय स्टार की वापसी मुश्किल है। पहला गेम 21-13 से अपने नाम कर जापानी खिलाड़ी ने बढ़त हासिल कर ली।
Abu Dhabi T10 League 2021: टी10 में धमाल मचाएंगे ये भारतीय खिलाड़ी
दूसरे गेम में तो यामागुची और भी आक्रामक नजर आई। सिंधु पूरी तरह से इस गेम में बेअसर नजर आई। स्कोर लाइन 7-2 हुआ लेकिन अंकों का अंतर लगातार कम करने में नाकाम रही। जापानी खिलाड़ी ने 21-9 से दूसरा गेम जीतकर Indonesia Masters के फाइनल में जगह पक्की की।