India Open: वर्ल्ड नंबर 1 एक्सेलसन और अकाने यामागुची फाइनल में पहुंचे

0
274
India Open Badminton World No. 1 Axelsen and Akane Yamaguchi enters in the final
Advertisement

नई दिल्ली। India Open: दुनिया के नंबर बैडमिंटन खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन और जापान की अकाने यामागुची ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। अब तक India Open में एकमात्र गेम हारने वाले टॉप सीड एक्सेलसन ने इंडोनेशिया के एशियाई खेल विजेता जोनाथन क्रिस्टी को महज 38 मिनट में 21-6, 21-12 से पराजित कर आसानी से खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। वहीं यामागुची ने पीवी सिंधु को पहले दौर में हराने वाली थाईलैंड की कातेथांग सुपानिदा को 21-17, 21-16 से पराजित किया।

Badminton Asia Mixed Team Championships में सिंधु और प्रणय करेंगे टीम इंडिया को लीड

कुनलावत से होगी एक्सेलसन की भिड़ंत

एक्सेलसन का India Open फाइनल में मुकाबला लक्ष्य सेन के साथ विश्व बैडमिंटन पटल पर चमकने वाले थाईलैंड के कुनलावत वितिदसर्न से होगा। कुनलावत ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाले इंडोनेशिया के एंथोनी सिंसुका गिंटिंग को 27-25, 21-15 से हराया। कुनलावत ने अंतिम 8 में तीसरी वरीय और पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू को हराया था। वहीं यामागुची फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त कोरिया एन से यंग से भिड़ेंगी। यंग ने दूसरे सेमीफाइनल में चीन की चौथी वरीय हे बिंग जियाओ को तीन गेमों के संघर्ष में 11-21, 21-16, 21-16 से पराजित किया।

French Open 2022 Badminton: सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, जीत लिया युगल खिताब

गत वर्ष 6 खिताब जीत चुके हैं एक्सेलसन

एक्सेलसन पिछले वर्ष से जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने 2022 में विश्व चैंपियन बनने के साथ ऑल इंग्लैंड समेत छह खिताब जीते। इस वर्ष की शुरूआत भी उन्होंने मलयेशिया ओपन का खिताब जीतकर की है। वह दो बार विश्व चैंपियन बन चुके हैं। टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने स्वर्ण और रियो ओलंपिक में उन्होंने कांस्य जीता। एक्सेलसन भारत में भी लोकप्रिय हैं। इसका सुबूत उन्हें India Open के दौरान केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में जबरदस्त समर्थन के रूप में मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here