India Open 2022: इरा को शिकस्त देकर तीसरे राउंड में पहुंची PV Sindhu

0
242

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु (PV Sindhu) इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open 2022)के अगले राउंड में पहुंच गई हैं। नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में गुरुवार को खेले गए दूसरे राउंड के मैच में उन्होंने इरा शर्मा को 21-10, 21-10 से परास्त कर दिया।

Bhanuka Rajapaksa ने 8 में ही पलटा संन्यास का फैसला

पहले और दूसरे गेम में आक्रामक खेली सिंधु 

PV Sindhu ने पहले गेम में इरा को आउटक्लास किया और ये गेम 13 मिनट के अंदर जीत लिया। इसके बाद दूसरे गेम में भी सिंधु ने अपने आक्रामक खेल को जारी रखा और 30 मिनट के अंदर मैच जीत लिया। इससे पहले इस टूर्नामेंट में कोरोना के सात मामले सामने आए।

India Open 2022: मालविका बंसोड़ ने साइना नेहवाल को दी शिकस्त, नेहवाल दूसरे दौर के मैच से हुईं बाहर

सात खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

विश्व बैडमिंटन फेडरेशन ने गुरुवार को सात खिलाड़ियों के संक्रमित होने की पुष्टि की है। यह सभी भारतीय खिलाड़ी हैं। इसमें स्टार पुरुष शटलर किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठक्कर, त्रिशा जॉली, मिथुन मंजुनाथ, सिमरन अमन सिंघी और खुशी गुप्ता शामिल हैं।

IPL को लेकर BCCI बना रहा प्लान B, तो फिर भारत में नहीं इस देश में होगा IPL

विजेता खिलाड़ी को मिलेंगे 30 लाख रुपए

bwf ने कहा कि इन्हें रिप्लेस नहीं किया जाएगा और इनके विपक्षी खिलाड़ी को वॉकओवर दिया जाएगा। यह टूर्नामेंट एचएसबीसी बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 का हिस्सा है। विजेता खिलाड़ी को करीब 30 लाख रुपये (400000 USD) दिए जाएंगे।

साइना हारकर टूर्नामेंट से बाहर 

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल गुरुवार को नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में चल रहे इंडियन ओपन 2022 (India Open 2022) से बाहर हो गईं। 35 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में मालविका बंसोड़ ने नेहवाल को 21-17, 21-9 से परास्त कर दिया। 20 साल की मालविका ने साइना को महिला एकल के दूसरे दौर में 34 मिनट में 21-17 21-9 से मात देकर करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here