India Open 2022: मालविका बंसोड़ ने साइना नेहवाल को दी शिकस्त, नेहवाल दूसरे दौर के मैच से हुईं बाहर

0
578

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल गुरुवार को नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में चल रहे इंडियन ओपन 2022 (India Open 2022) से बाहर हो गईं। 35 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में मालविका बंसोड़ ने नेहवाल को 21-17, 21-9 से परास्त कर दिया।

Asia Cup Hockey Tournament: सविता को टीम की कमान, भारत का पहला मुकाबला मलेशिया से

मालविका बंसोड़ की साइना नेहवाल पर सनसनीखेज जीत

शीर्ष वरीय पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत सहित सात भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होकर India Open 2022 से बाहर होना पड़ा। इस बीच चौथी सीड साइना नेहवाल को गुरुवार को दूसरे दौर में मालविका बंसोड़ से लगातार गेमों में हारकर इंडिया ओपन  बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा।

Pro kabaddi League 2021-22: आज दो मैच, बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगी टक्कर

मालविका के करियर की सबसे बड़ी जीत

20 साल की मालविका ने साइना को महिला एकल के दूसरे दौर में 34 मिनट में 21-17 21-9 से मात देकर करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस बीच महिला वर्ग में टॉप सीड पीवी सिंधू ने हमवतन इरा शर्मा को मात्र 30 मिनट में 21-10 21-10 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

Australian Open 2022: नोवाक जोकोविक को मुख्य ड्रॉ में मिली जगह, केकमानोविच से होगा पहला मुकाबला

क्वार्टरफाइनल में सिंधु का सामना अश्मिता से होगा

सिंधू का क्वार्टरफाइनल में अपने देश की अश्मिता चालिहा से मुकाबला होगा, जिन्होंने दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में फ़्रांस की येले होएक्स को 30 मिनट में 21-17 21-14 से हरा दिया।

किम ब्रुन ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

इस बीच पुरुष वर्ग में छठी सीड समीर वर्मा फ़्रांस के ब्रायन यंग के खिलाफ पहले गेम में 2-4 से पिछड़ने के बाद चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। शीर्ष वरीय श्रीकांत कोरोना से संक्रमित होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर  हो गए जबकि उनके प्रतद्विंद्वी  डेनमार्क के किम ब्रुन ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here