French Open 2022: गोल्डन बॉय लक्ष्य को किदांबी श्रीकांत ने दी शिकस्त, समीर का भी उलटफेर

0
110
French Open 2022 Kidambi Srikanth beats CWG Gold medalist Lakshya Sem, Sameer verma, HS Prannoy
Advertisement

पेरिस। French Open 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के टॉप रैंकिंग वाले शटलर लक्ष्य सेन को सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में जोर का झटका लग गया। कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता सेन को ये शिकस्त हमवतन किदाम्बी श्रीकांत के हाथों मिली। श्रीकांत ने हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। वहीं समीर वर्मा ने इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग पर अप्रत्याशित जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनाई।

French Open 2022 में विश्व चैंपियनशिप 2021 के सिल्वर मेडलिस्ट श्रीकांत ने सेन को 46 मिनट में हराया। किदाम्बी ने इस मैच को सीधे गेमों में 21-18, 21-18 से अपने नाम किया। श्रीकांत का सामना अब डेनमार्क के रास्मस गेमके और आयरलैंड के एन एंगुयेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

SA vs BAN: गुडमॉर्निंग मैच, दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश से हर हाल में जीतना ही होगा

शटलर समीर वर्मा ने किया बड़ा उलटफेर

French Open 2022 में सबसे बड़ा उलटफेर भारतीय शटलर समीर वर्मा ने किया। अनसीडेड प्लेयर वर्मा ने छठी सीड के साथ टूर्नामेंट में खेल रहे एंथोनी को एक घंटे 17 मिनट तक चले एक मुश्किल मुकाबले में तीन गेमों में हराया। समीर वर्मा ने एंथोनी को 21-15, 21-23, 22-20 से शिकस्त दी। इस सनसनीखेज जीत के साथ भारतीय शटलर ने मार्च में स्विस ओपन टूर्नामेंट में इसी विरोधी खिलाड़ी से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। अब दोनों का एक दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड 2-2 का हो चुका है। वर्मा का सामना अब थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न से होगा।

एच एस प्रणय ने दूसरे राउंड में बनाई जगह

एच एस प्रणय ने भी मलेशिया के लीयू डारेन को हराकर French Open 2022 के दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। भारतीय शटलर प्रणय ने खुद से निचली रैंकिंग वाले विरोधी खिलाड़ी को 21-16, 16-21, 21-16 से हराया। अब दूसरे राउंड में उनका सामना चीन के लू गुआंग जू से होगा। वहीं मेंस डबल्स में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अरडियंट की जोड़ी से 15-21, 16-21 से हार गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here