Denmark Open : जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी पी वी सिंधू

0
376

नई दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन पी वी सिंधू आज से शुरू हो रहे डेनमार्क ओपन (Denmark Open) विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के जरिए एक ब्रेक के बाद कोर्ट पर वापसी करेंगी। इस दौरान उनका लक्ष्य जीत के साथ शुरुआत करने का होगा।

भारतीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने फ्रांस में जीता खिताब

चोट से उबरने के बाद वापसी करेगी पीवी सिंधु 

टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद सिंधू ने ब्रेक लिया था। अब वह कोरोना महामारी में निलंबन के बाद शुरू हो रहे बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर Denmark Open में अच्छा आगाज करने को बेताब होंगी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल भी ग्रोइन की चोट से उबरकर वापसी करेंगी। चोट के कारण पिछले सप्ताह उबेर कप फाइनल में उन्हें पहले मैच से ही रिटायर होना पड़ा था।

IND vs Pak 2021: पाकिस्तान से T20 World Cup मैच नहीं खेला तो भारत को होंगे ये बड़े नुकसान

पीवी सिंधु का पहला मैच नेसलिहान यिजिट से 

Denmark Open  में चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू का सामना पहले मैच में तुर्की की नेसलिहान यिजिट से होगा जबकि साइना जापान की आया ओहोरी से खेलेंगी। रियो ओलंपिक 2016 की सिल्वर मेडल विजेता सिंधू दूसरे दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगामरूगफान से खेल सकती हैं जिसमें जीतने पर मुकाबला कोरियाई खिलाड़ी अन सियंग से हो सकता है। महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा तथा मेघना जक्कामपुडी और एस राम पूर्विषा उतरेंगे। मिश्रित युगल में पोनप्पा और सात्विक पहले दौर में चीन की फेंग यान झे और डु यूए की जोड़ी से खेलेंगे।

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड को बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये अहम खिलाड़ी

लक्ष्य की पहली टक्कर सौरभ से 

पुरुष एकल में लक्ष्य सेन पहले दौर में हमवतन सौरभ वर्मा से खेलेंगे। लक्ष्य सुदीरमन कप और थॉमस कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके थे। ट्रायल में एकमात्र मैच हारने के बाद उन्हें बाहर रहना पड़ा लेकिन रविवार को डच ओपन में उपविजेता रहकर उन्होंने वापसी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here