Denmark Open 2022: किदाम्बी श्रीकांत जीते, आज साइना के सामने चायनीज चुनौती

0
285
Denmark Open 2022 Live Streaming Kidambi Srikanth wins, Saina faces Chinese challenge today
Advertisement

ओवेंस। Denmark Open 2022: विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में टॉप 10 खिलाड़ियों की दहलीज पर खड़े किदाम्बी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन में जीत से शुरुआत की है। श्रीकांत ने जिस्के बैंक एरिना में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के खिलाफ एक मुश्किल मुकाबले को तीन गेम में जीतकर पहले राउंड की बाधा को पार किया। अब आज लक्ष्य, प्रणय और साइना डेनमार्क ओपन में अपने मिशन की शुरुआत करेंगे।

Denmark Open 2022 में मंगलवार को किदाम्बी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैच को 56 मिनट में अपने नाम किया। श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 के मेंस सिंगल्स वर्ग में हॉन्ग कॉन्ग के 28 साल के विरोधी खिलाड़ी के खिलाफ मैच की खराब शुरुआत की, उन्हें पहले गेम में 17-21 से शिकस्त मिली। इसके बाद भारतीय स्टार शटलर ने मुकाबले में बेहतरीन वापसी की। उन्होंने बाद के दोनों गेम में हॉन्ग कॉन्ग के शटलर पर जोरदार प्रहार किए और मैच को 17-21, 21-15, 21-12 से जीतकर दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।

दूसरे राउंड में श्रीकांत के सामने मुश्किल चुनौती

बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज श्रीकांत का Denmark Open 2022 में अगला मुकाबला सिंगापुर के सातवीं वरीयता प्राप्त लोह केओन यू से होगा। लोह कीओन यू ने इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में थाईलैंड के सिथिकोम थम्मासिन को 42 मिनट में 21-13, 22-20 से हराकर श्रीकांत के खिलाफ अपनी जगह पक्की की। लोह केओन यू वही खिलाड़ी हैं जिनसे वह स्पेन के ह्यूएलवा में 2021 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हार गए थे। इस मुकाबले में जीतने वाले खिलाड़ी को डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी।

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के सामने आज न्यूजीलैंड की चुनौती, जानिए पिच का मिजाज

आज साइना नेहवाल का सामना चीन की झांग यी मैन से

Denmark Open 2022 में अन्य प्रमुख भारतीय शटलर लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और साइना नेहवाल बुधवार को अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। साइना नेहवाल चीन की 30वीं वरियता प्राप्त खिलाड़ी झांग यी मैन से अपने डेनमार्क ओपन की खिताबी जंग का आगाज करेंगे। वहीं विश्व में 8वें नंबर के लक्ष्य सेन सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय हैं और अपने अभियान की शुरूआत पहले दौर में विश्व नंबर 6 और इंडोनेशिया के ओलंपिक पदक विजेता एंथनी सिनिसुका गिंटिंग के खिलाफ करेंगे। एचएस प्रणय को दूसरे दौर में जाने के लिए चीन के झाओ जून पेंग की चुनौती से पार पाना होगा। अगर लक्ष्य और प्रणय अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीत जाते हैं तो ये दोनों भारतीय शटलर दूसरे दौर में आमने-सामने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here