बर्मिंघम। CWG 2022: भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने मलेशिया के जी यांग को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 19-21, 21-9, 21-16 से शिकस्त देकर कॉमनवेल्थ मेंस सिंगल्स बैडमिंटन का गोल्ड मैडल जीत लिया। तीन सेटों तक चले इस मैच में पहला गेम हारने के बाद लक्ष्य ने शानदार वापसी की और अगले दोनों गेम आसानी से जीतकर भारत को खिताब दिलाया। लक्ष्य से पहले पीवी सिंधू ने भी महिला सिंगल्स बैडमिंटन का गोल्ड मैडल जीत लिया था। ऐसे में भारत को आज दूसरा गोल्ड मैडल मिला है। सिंधू और लक्ष्य के इन दो गोल्ड मैडल्स के दम पर भारत CWG 2022 मैडल टैली में भी न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर चौथे स्थान आ गया है।
🏸LAKSHYA ACHIEVED 🥇!!
Our young sensation @lakshya_sen clinches the GOLD after a solid comeback, winning 2-1 (19-21 21-9 21-16) against Tze Yong (MAS) in the Badminton MS Gold Medal bout at the #CommonwealthGames2022🥇#Cheer4India pic.twitter.com/FdSw6dWXrG
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2022
मलेशिया के जी यांग ने पहले गेम में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लक्ष्य को पूरे कोर्ट में खिलाया और अंक बटोरे। यांग के स्मैश इतने परफेक्ट रहे कि कई बार तो उन्होंने लक्ष्य को हिलने तक का समय नहीं दिया। लेकिन लक्ष्य ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और एक के बाद एक अंक बटोरते रहे। पहले गेम में हाफ टाइम तक यांग 3 अंकों की बढ़त ले चुके थे। लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने इस बढ़त को समाप्त कर दिया। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए जूझते दिखाई दिए। अंततः ये गेम यांग ने 21-19 से अपने नाम कर लिया।
CWG 2022 Badminton: पीवी सिंधू ने जीता कॉमनवेल्थ सिंगल्स में पहला गोल्ड, भारत को 19वां स्वर्ण पदक
दूसरे गेम में भी यांग ने अच्छी शुरूआत की और शुरूआती बढ़त बना ली। लक्ष्य यांग की बढ़त को कम ही करते रहे लेकिन इसके बाद अचानक गेम का रंग बदला। यांग गेम में 8-6 से आगे थे। यहीं से लक्ष्य ने गियर बदला और पहले 8-8 अंकों की बराबरी की और फिर लगातार अंक बटोरते हुए इस दूसरे गेम को 21-9 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली।
CWG 2022 Hockey: 60 मिनट में इतिहास बदलने का मौका, भारत आज भिड़ेगा फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से
तीसरे गेम में भी शुरूआती लीड तो यांग ने ली लेकिन इसके तुरंत बाद लक्ष्य सेन ने मैच में वापसी की और बढ़त कायम कर ली। एक बार यांग से आगे निकलने के बाद लक्ष्य ने नेट पर भी बेहतरीन खेल दिखाया। लक्ष्य के स्मैश भी शानदार रहे और उन्होंने जमकर अंक बटोरे। अंततः लक्ष्य ने 21-16 के अंतर से तीसरा गेम जीतकर मैच और गोल्ड मेडल जीता।
CWG 2022: 10वें दिन भारत की झोली में आए 15 मैडल, ये रहे भारत के मैडलिस्ट
सिंधू ने जीता कॉमनवेल्थ सिंगल्स में अपना पहला गोल्ड
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने महिला सिंगल्स बैडमिंटन का गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में सिंधू ने कनाडा की शटलर मिशेल ली को सीधे सेटों में 21-15, 21-13 के अंतर से शिकस्त दी। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंधू फाइनल मुकाबले में भारत की ही ओलंपिक मैडलिस्ट साइना नेहवाल से हार गई थीं और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। लेकिन इस बार सिंधू अपने मैडल का रंग बदलने में कामयाब रहीं। सिंधू ने भारत को इन कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) का 19वां गोल्ड दिलवाया।
GLORY FOR SINDHU🔥@Pvsindhu1 wins against Michelle Li (CAN) with a score of 2-0 at the #CommonwealthGames2022
With this win the former World Champion Sindhu adds another Gold🥇 to her long list of monumental achievements🤩
Many Congratulations Champ👍🏻🤩#Cheer4India pic.twitter.com/s7ZyiDxV2w
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2022
सिंधू ने मैच की शुरूआत के साथ ही एक तरफा अंदाज में अंक बटोरना शुरू किया। शुरूआत से ही उन्होंने ली पर बढ़त बना रखी थी, जो अंत तक भी कायम रही। इस पहले गेम में एक बार भी ली सिंधू पर बढ़त नहीं बना पाईं और अंततः सिंधू ने यह गेम 21-15 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी हालात ऐसे ही रहे। सिंधू अंक बटोरती रहीं और ली उनकी गलतियों का इंतजार करती रहीं। इस गेम में कई बड़ी रैलियां देखने को मिलीं और उनमें से अधिकांश में सिंधू ने अंक हांसिल किए।