Badminton में Corona का साया, बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप भी स्थगित
कुआलालंपुर। दुनिया में अभी भी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही Badminton वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने शुक्रवार को कनाडा ओपन और यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट को रद्द कर दिया।
Tokyo Olympic की तैयारियों पर Corona का साया
यूएस ओपन का आयोजन इस साल 6 से 11 जुलाई तक होना था, वहीं कनाडा ओपन जून 29 से जुलाई 4 के बीच होना प्रस्तावित था। इसके अलावा बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप को भी स्थगित किया गया है। तीन टूर्नामेंट स्थगित होने से Badminton World को बड़ा झटका लगा है। कोरोना के कारण लगभग 10 महीने खेल गतिविधियां पहले ही बंद रहीं थीं। बमुश्किल जनवरी से बैडमिंटन के टूर्नामेंट्स में गति आई थी। लेकिन अब एक बार फिर कोरोना का असर इस खेल पर दिखने लगा है। यही कारण है कि तीन टूर्नामेंट्स को रद्द करने का यह फरमान जारी किया गया।
Europa League : मिलान ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेला ड्रॉ
यूएसए और कनाडा के Badminton संघ ने जताई सहमति
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने इस बाबत प्रेस रिलीज़ भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि, ‘कोरोना महामारी और पाबंदियों के चलते आयोजकों के सामने टूर्नामेंट को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। यूएसए बैडमिंटन और कनाडा के Badminton संघ ने अपनी सहमति जताई है।
Champions League:16 साल में पहली बार क्वार्टर फाइनल में Messi-Ronaldo नहीं
Roger Federer कतर ओपन से बाहर
नई दिल्ली। Roger Federer कतर ओपन से बाहर हो गए हैं। जाॅर्जिया के निकोलोज बासिलाशविली ने गुरूवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फेडरर को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया। करीब एक साल के अंतराल के बाद टेनिस कोर्ट पर उतरे रोजर फेडरर को निकोलोज ने 3-6, 6-1, 7-5 से हराया। इस जीत के साथ ही निकोलोज ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पहले दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के डेनिएल इवांस को कड़े संघर्ष में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।