नई दिल्ली। China Open 2025 : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने China Open 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की। सिंधु ने राउंड ऑफ 32 के अपने पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 6 और जूनियर वर्ल्ड चौंपियन टोमोक्का मियाजाकी को शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
🚨 PV SINDHU KNOCKS OUR SEED NO.6 💥
She beats Miyazaki of Japan 21-15, 8-21, 21-17 to reach Pre-QF of China Open (S1000)
A GREAT WIN BY SINDHU HERE! 🇮🇳💙 pic.twitter.com/Wbm5uaPXIt
— The Khel India (@TheKhelIndia) July 23, 2025
दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक का ये दूसरा मुकाबला था। स्विस ओपन में खेले गए पिछले मैच में जापान की टोमोक्का मियाजाकी ने सिंधु को हराया था। अब चाइन ओपन की जीत के साथ ही सिंधु ने हिसाब बराबर कर लिया है।
VICTOR China Open 2025
WS – R32
21 8 21 🇮🇳PUSARLA V. Sindhu🏅
15 21 17 🇯🇵Tomoka MIYAZAKI🕚 in 62 minutes
— BWFScore (@BWFScore) July 23, 2025
तीन गेम तक चला मुकाबला
सिंधु और मियाजाकी के बीच ये मुकाबला तीन गेम तक चला। 62 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु ने मियाजाकी को 21-15, 8-21, 21-17 से शिकस्त दी। सिंधु ने पहले गेम में मियाजाकी की सर्विस ब्रेक की और 21-15 से गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में मियाजाकी ने जबर्दस्त पलटवार किया। वहीं सिंधु अपने पिछले मुकाबलों की गलती दोहराती दिखीं। यही कारण रहा कि मियाजाकी ने दूसरा गेम 21-8 के अंतर से आसानी से जीत लिया। ऐसा लगने लगा था कि सिंधु दबाव में हैं लेकिन उन्होंने आत्मविश्वास बनाए रखा और तीसरा गेम 21-17 से जीतकर China Open 2025 के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश तय किया।
#News | PV Sindhu wins first round at China Open Super 1000👏
Sindhu gets the better of Japan’s Tomoka Miyazaki 21-15, 8-21, 21-17 in 61 minutes🔥#Badmiton #ChinaOpen2025 pic.twitter.com/WkX1oK4qkM
— The Bridge (@the_bridge_in) July 23, 2025
4 टूर्नामेंट में पहले दौर में हारीं सिंधु
पीवी सिंधु के लिए 2025 कितना संघर्षभरा रहा है, इसका अंदाजा उनके पिछले परिणामों को देखकर लगाया जा सकता है। जनवरी में खेले गए इंडिया ओपन के बाद सिंधु को चार टूर्नामेंट्स में तो पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो बार राउंड ऑफ 16 में बाहर होना पड़ा। लिहाजा चाइना ओपन एक नया अवसर सिंधु को मिला है कि वो जीत की लय को हासिल कर सकें।
PAK vs BAN: आज इज्जत और सीरीज दोनों बचाने उतरेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका