China Open 2025 : प्रणय प्री-क्वार्टर में, लक्ष्य सेन हराकर बाहर

617
China Open 2025, HS Prannoy enters in pre-quarters, Lakshya Sen knocked out, Latest Sports News
Advertisement

नई दिल्ली। China Open 2025 : चांगझोउ में खेले गए चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के एचएस प्रणय ने मेंस सिंगल्स में शानदार शुरुआत की। उन्होंने जापान के कोकी वतनबे को 8-21, 21-16, 23-21 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि लक्ष्य सेन China Open 2025 से बाहर हो गए हैं। उन्हें चीनी खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा।

पहले दौर में ही हारीं अनुपमा

इससे पहले China Open 2025 महिला सिंगल्स में भारत को निराशा हाथ लगी। अनुपमा उपाध्याय पहले मुकाबले में ही एच टी लिन से तीन गेम तक चले संघर्ष में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। अनुपमा ने मैच में बेहतर शुरूआत की और पहला गेम 23-21 से अपने नाम किया। पहले गेम में भी लिन ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन जीत अनुपमा के हाथ लगी। लेकिन अगले दो गेम लिन ने 21-11 और 21-10 से जीतकर मैच 23-21, 21-11, 21-10 से अपने नाम किया। इस हार के साथ ही अनुपमा का टूर्नामेंट में सफर भी समाप्त हो गया।

IND vs ENG: टीम इंडिया बेहाल, पहले पंत और फिर अर्शदीप और आकाश; अब नीतीश रेड्डी भी चोटिल

फार्म वापसी पर पीवी सिंधु की नजर

खराब फार्म से गुजर रहीं डबल ओलंपिक मेडलिस्ट भारत की पीवी सिंधु (PV Sindhu) अपनी लय पाने को तैयार हैं। मंगलवार से शुरू हो रहे China Open 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधु भारतीय दल की अगुवाई करेंगी। उनकी कोशिश होगी कि यहां बेहतर प्रदर्शन कर एक बार फिर अपनी फार्म को पटरी पर लाया जाए।

चाइना ओपन जो कि BWF सुपर 1000 टूर्नामेंट है। ये सिंधु के लिए भी अच्छा अवसर है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु पिछले सप्ताह जापान ओपन के पहले ही दौर से बाहर हो गई थीं। ये साल उनके लिए बेहद खराब रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जनवरी में इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना ही रहा है।

2016 में जीता था चाइना ओपन का खिताब

 

जानिए कौन होगी Jasprit Bumrah की दुल्हन

वर्ल्ड 16 सीड पीवी सिंधु ने वर्ष 2016 में चाइना ओपन का खिताब जीता था। हालांकि इस बार उन्हें कड़ा मुकाबला झेलना होगा। वह China Open 2025 के पहले दौर में महिला एकल की वर्ल्ड नंबर 6 और जूनियर वर्ल्ड चैंपियन टोमोक्का मियाजाकी से भिड़ेंगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक एक ही मुकाबला हुआ है, जिसमें जापान की टोमोक्का याजाकी ने स्विस ओपन में सिंधु को हराया था। लिहाजा सिंधु के लिए मैच आसान नहीं होगा।

Chess World Cup की मेजबानी करेगा भारत, अक्तूबर-नवंबर में आयोजन

China Open 2025: भारत बैडमिंटन टीम 

  • पुरुष एकल: लक्ष्य सेन, एचएस प्रणॉय
  • पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी
  • महिला एकल: पीवी सिंधु, अनुपमा उपाध्याय, उन्नति हुडा
  • महिला युगल: अमृता प्रमुथेश-सोनाली सिंह, कविप्रिया सेल्वम-सिमरन सिंघी, रुतपर्णा पांडा-श्वेतापर्णा पांडा
  • मिश्रित युगल: रोहन कपूर-रुथविका गद्दे, अशिथ सूर्या-अमृता प्रमुथेश

Share this…