नई दिल्ली। China Open 2025 : खराब फार्म से गुजर रहीं डबल ओलंपिक मेडलिस्ट भारत की पीवी सिंधु (PV Sindhu) अपनी लय पाने को तैयार हैं। मंगलवार से शुरू हो रहे China Open 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधु भारतीय दल की अगुवाई करेंगी। उनकी कोशिश होगी कि यहां बेहतर प्रदर्शन कर एक बार फिर अपनी फार्म को पटरी पर लाया जाए।
चाइना ओपन जो कि BWF सुपर 1000 टूर्नामेंट है। ये सिंधु के लिए भी अच्छा अवसर है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु पिछले सप्ताह जापान ओपन के पहले ही दौर से बाहर हो गई थीं। ये साल उनके लिए बेहद खराब रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जनवरी में इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना ही रहा है।
Kicking off the action in China with battles across the board! 🇨🇳🏸
Here’s what the Day 1 schedule looks like for Indian shuttlers: #Badminton #ChinaOpen2025 pic.twitter.com/QMsPK6rr7t
— BAI Media (@BAI_Media) July 22, 2025
4 टूर्नामेंट में पहले दौर में हारीं सिंधु
पीवी सिंधु के लिए 2025 कितना संघर्षभरा रहा है, इसका अंदाजा उनके पिछले परिणामों को देखकर लगाया जा सकता है। जनवरी में खेले गए इंडिया ओपन के बाद सिंधु को चार टूर्नामेंट्स में तो पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो बार राउंड ऑफ 16 में बाहर होना पड़ा। लिहाजा चाइना ओपन एक नया अवसर सिंधु को मिला है कि वो जीत की लय को हासिल कर सकें।
PAK vs BAN: आज इज्जत और सीरीज दोनों बचाने उतरेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका
2016 में जीता था चाइना ओपन का खिताब
वर्ल्ड 16 सीड पीवी सिंधु ने वर्ष 2016 में चाइना ओपन का खिताब जीता था। हालांकि इस बार उन्हें कड़ा मुकाबला झेलना होगा। वह China Open 2025 के पहले दौर में महिला एकल की वर्ल्ड नंबर 6 और जूनियर वर्ल्ड चैंपियन टोमोक्का मियाजाकी से भिड़ेंगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक एक ही मुकाबला हुआ है, जिसमें जापान की टोमोक्का मियाजाकी ने स्विस ओपन में सिंधु को हराया था। लिहाजा सिंधु के लिए मैच आसान नहीं होगा।