Canada Open: लक्ष्य और सिंधु सेमीफाइनल में पहुँचे, दोनों के पास इतिहास रचने का मौका

0
312
Canada Open Lakshya and Sindhu reach semi-finals, both have chance to create history latest sports news in hindi
Advertisement

कनाडा। Canada Open के मेंस सिंगल्स में भारतीय युवा स्टार लक्ष्य सेन ने क्वाटरफाइनल में बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी को 21-8, 17-21 और 21-10 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, वुमेंस सिंगल्स के क्वाटर फाइनल में पीवी सिंधु ने चीन की गाओ फैंगजी को 21-13 और 21-7 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टूर्नामेंट में बचे दोनों भारतीय शटलर पहली बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल तक पहुँचे है।

IND vs AFG वनडे सीरीज टली, अब 6 महीने बाद होगा आमना-सामना

लक्ष्य का विजय अभियान जारी

Canada Open के मेंस सिंगल्स में बचे इकलौते भारतीय शटलर लक्ष्य सेने क्वाटरफाइनल के इस रोमांचक मैच में बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी को 21-8, 17-21 और 21-10 से मात दी। मैच के पहले सेट में लक्ष्य ने जूलियन को 21-8 से एकतरफा अंदाज में हराया था। लेकिन, दूसरे सेट में जूलियन ने शानदार वापसी की लक्ष्य को 21-17 से हराकर मैच को रोमांचक बना दिया। इसके बाद तीसरे सेट में लक्ष्य ने जूलियन को 21-10 से दोबारा मात देकर मैच को जीत लिया।

Wimbledon 2023: जोकोविच का विजयी अभियान जारी, वावरिंका को हराकर अंतिम-16 में एंट्री

21 वर्षीय लक्ष्य ने इससे पहले Canada Open के दुसरे दौर में ब्राजील के यगोर कोएल्हो डी ओलिवेरा को 21-15 और 21-11 से हराया था। वहीं, पहले दौर में उन्होंने थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न को 21-18 और 21-15 से हराया था। अब सेमीफाइनल में लभ्य का सामना जापान के केंता निशिमोटो से होगा।

Ashes 2023: जहां स्टीव स्मिथ वहीं बन जाता है नया रिकॉर्ड, अब फील्डिंग में कर दिया बड़ा कारनामा

सिंधु के पास इतिहास रचने का मौका

Canada Open के वुमेंस सिंगल्स में भारत की नंबर-1 महिल शटलर पीवी सिंधु ने चीन की गाओ फैंगजी को 21-13 और 21-7 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। अगर वे इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुँचकर खिताब जीत जाती है तो ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय महिला होंगी। सिंधु को इससे पहले अपने दूसरे दौर में जापान की नात्सुकी निदाइरा के खिलाफ वॉकओवर मिला था। वहीं, पहले दौर में उन्होंने कनाडा की तालिया एनजी को एकतरफा मुकाबले में 21-16 और 21-9 से हराया था। अब सेमीफाइनल में सिंधु का सामना विश्व की नंबर-1 महिला शटलर जापान की अकाने यामागुची से होगा।

IND vs WI: पहले टेस्ट के लिए टीम वेस्टइंडीज का ऐलान, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

61 सालों में सिर्फ एक भारतीय ने जीता सिंगल्स

1962 से शुरु हुए Canada Open के सिंगल्स में आज-तक सिर्फ एक भारतीय शटलर ने ही जीत हासिल की है। 2016 में भारत के बी साई प्रनीथ ने मेंस सिंगल्स का खिताब जीतकर भारत को पहली बार विजेता बनाया था। लेकिन, इस बार प्रनीथ अपने पहले ही मैच में हारकर बाहर हो गए है। उन्हें ब्राजील के यगोर कोएल्हो डी ओलिवेरा ने एकतरफा मुकाबले में 21-12 और 21-17 से हराया था।

World Cup Qualifier: श्रीलंका ने आखिरी मैच में वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हराया; अब फाइनल में नीदरलैंड से सामना

इस सुपर-500 टूर्नामेंट में भारत की ओर से मेंस डबल्स में मनु अत्रि और सुमिथ रेड्डी की जोड़ी ने भी 2016 में भारत को पहली बार डबल्स में खिताब जिताया था। वहीं, वुमेंस डबल्स में ज्वाला गुत्ता और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 2015 में भारत को खिताब दिलाया था। भारत को अब Canada Open से सिर्फ वुमेंस सिंगल्स के खिताब की आशा है। जिसकी डोर फिलहाल पीवी सिंधु के हाथ में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here