अलबर्टा। Canada Open 2023: लक्ष्य लेन ने कनाडा ओपन 2023 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में चीन के ली शी फेंग को 21-18, 22-20 से शिकस्त दी। इस साल लक्ष्य का ये पहला खिताब है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया। वह दूसरे सेट में पीछे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार प्वॉइंट्स हासिल करके खिताब जीत लिया।
Canada Open: पहली बार फाइनल में पहुँचे लक्ष्य सेन, सेमीफाइनल में विश्व नंबर-1 से हारी सिंधु
लक्ष्य सेन ने किया कमाल का प्रदर्शन
पहले सेट में लक्ष्य सेन और ली शी फेंग ने कुछ शानदार स्मैश लगाए और दोनों खिलाडिय़ों के बीच कांटेदार मुकाबला देखने को मिला, लेकिन लक्ष्य के ताबड़तोड़ खेल के आगे चीनी खिलाड़ी टिक ही नहीं पाया और पहला सेट 21-18 से हार गया। इसके बाद दूसरे सेट में शी फेंग ने धमाकेदार शुरुआत की। एक समय आया जब लक्ष्य सेन 16-20 से पीछे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए लगातार 6 प्वॉइंट्स जीते और दूसरा सेट 22-20 से अपने नाम कर लिया। सेट जीतने के साथ ही उन्होंने Canada Open 2023 का खिताब जीत लिया।
इस साल जीता पहला खिताब
इस साल लक्ष्य सेन खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इसी वजह से वह करियर में 25वीं रैंकिंग तक पहुंच गए, लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्होंने खोई हुई लय हासिल कर ली। सेन ने पिछले साल इंडिया ओपन की ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद Canada Open 2023 में उनकी ये दूसरी खिताबी जीत है। इसके अलावा ये उनका दूसरा BWF सुपर 500 खिताब है। सेन ने फाइनल मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और पहले सेट के दौरान अपनी बढ़त बनाए रखी। शी फेंग ने कुछ मौकों पर उन्हें चुनौती दी लेकिन फेंग अहम मौकों पर चूक गए।
रैंकिंग में होगा फायदा
लक्ष्य सेन इस साल इंडोनेशियाई मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। वहीं, पिछले महीने जून में थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में कुनलावुत विटिडसार्न से हार गए। इसके अलावा वह पिछले साल ऑल इंग्लैंड ओपन में विक्टर एक्सेलसन से हार गए थे। अब Canada Open 2023 जीतने के साथ वह करियर में 12वीं रैंकिंग पर पहुंचने के लिए तैयार हैं।
AFG vs BAN 2nd ODI: Afghanistan ने बांग्लादेश को रिकॉर्ड 142 रन से हराया, गुरबाज़ और जदरान ने जड़े शतक
महिला वर्ग में यमागुची ने जीता खिताब
Canada Open 2023 में महिलाओं के सिंगल्स मुकाबले में जापान की अकाने यमागुची ने थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 21-19, 21-16 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही यमागुची ने रत्चानोक इंतानोन के खिलाफ जीत और हार का रिकॉर्ड 13-11 कर लिया है। इस टूर्नामेंट में भारत को अनुभवी शटलर पीवी सिंधु से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट में से बाहर हो गई थीं।