BWF World Championships: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचे; मेडल पक्का

535
BWF World Championships SATWIK/CHIRAG ASSURED MEDAL, knocked out opponents to storm into SEMIS, latest sports update
Advertisement

पेरिस। BWF World Championships: वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में भारत का एक मेडल पक्का हो गया है। भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इतिहास रचते हुए इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। साल 2022 के बाद इस जोड़ी ने दूसरी बार इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब ये जोड़ी इस चैंपियनशिप में अपने मेडल के कलर को बदलना चाहेगी। उधर, भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू मेडल से चूक गईं। उन्हें क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पीवी सिंधू वर्ल्ड चैंपियनशिप में अब तक 5 मेडल जीत चुकी हैं।

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने किया कमाल

BWF Rankings: लक्ष्य सेन की लंबी छलांग, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने BWF World Championships में शानदार प्रदर्शन किया। पुरुषों के डबल्स मुकाबले में इस जोड़ी ने मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक को 21-12, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही उन्होंने मलेशियाई जोड़ी से पेरिस ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल और साल 2022 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मिले हार का बदला भी ले लिया है। इससे पहले सात्विक और चिराग ने साल 2022 में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। जहां उन्हें सेमीफाइनल में मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार दोनों खिलाड़ी अपने मेडल के कलर को हर हाल में बदलना चाहेंगे।

Ball badminton : सीनियर स्टेट लेवल चैंपियनशिप शुरू, पहले दिन चित्तौड़गढ़-दौसा ने जीते मुकाबले

पीवी सिंधु का सफर क्वार्टरफाइनल में हुआ खत्म

पीवी सिंधु का छठा BWF World Championships में छठा पदक जीतने का सपना क्वार्टरफाइनल में टूट गया। क्वार्टरफाइनल में सिंधु को इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। राउंड ऑफ-16 में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चाइना की वांग जी यी को केवल 48 मिनट में 21-19, 13-21, 21-15 से हराकर चौंकाने के बाद, सिंधु ने वर्दानी के सामने पहला गेम 14-21 से गंवा दिया। लेकिन दूसरे गेम में 21-13 से दबदबा बनाकर मैच बराबरी पर ला दिया। निर्णायक गेम में पुत्री कुसुमा वर्दानी ने नियंत्रण हासिल कर लिया, जिससे सिंधु की हार तय हो गई और जोरदार वापसी के बावजूद भारतीय स्टार पदक की दौड़ से बाहर हो गईं। पीवी सिंधु को इस मुकाबले में 14-21, 21-13, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

Share this…