BWF World Championships में पीवी सिंधू का धमाल, मलेशियाई शटलर को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री

501
BWF World Championships PV Sindhu defeated Malaysian shuttler to enter pre-quarters, latest sports update
Advertisement

पैरिस। BWF World Championships: भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने एक बार फिर अंतिम क्षण में मिली बढ़त की बदौलत मलेशिया की लेत्शाना करुपाथेवन को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने पहले गेम में 12-18 से पिछडऩे के बावजूद वापसी करते हुए दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी लेत्शाना को 42 मिनट में 21-19, 21-15 से शिकस्त दी। इससे पहले ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने आयरलैंड के जोशुआ मैगी और मोया रयान की जोड़ी को महज 35 मिनट में 21-11, 21-16 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Shubman Gill की तबियत खराब, दलीप ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर; नॉर्थ जोन ने चुना नया कप्तान

पहले पिछड़ती दिखी सिंधू, अनिरंतरता उजागर

सिंधू BWF World Championships में पहले दौर के मैच में बुल्गारिया की कालोयाना नलबांटोवा के खिलाफ कुछ मुश्किलों से जूझ रही थीं और लेत्शाना के खिलाफ भी उन्हें लय हासिल करने में दिक्कत हुई। वह शुरू में मलेशियाई खिलाड़ी को दबाव में नहीं ला सकीं और पिछड़ती रहीं। लेकिन, अंत में वापसी करने में सफल रहीं। लेत्शाना आक्रामक शुरुआत की जिससे सिंधू 1-4 से पीछे हो गईं। मलेशियाई खिलाड़ी ने दबदबा कायम रखते हुए अपने ‘डाउन-द-लाइन स्मैश’ और तेज ‘नेट प्ले’ से ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बना ली। तकनीकी और शारीरिक रूप से मजबूत लेत्शाना के आक्रामक खेल ने सिंधू की अनिरंतरता को उजागर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी पिछड़ती रहीं।

R Ashwin ने विदेशी लीग खेलने के लिए छोड़ा IPL, अब इस टीम से जुड़ने की तैयारी

Badminton Asia Mixed Team Championship: मलेशिया को 4-1 से हराकर भारत ग्रुप में शीर्ष पर

मलेशियाई खिलाड़ी की गलतियों का मिला फायदा

मलेशिया की खिलाड़ी 18-12 के स्कोर पर नियंत्रण बनाए थीं। पर यहीं सिंधू ने वापसी की। उन्होंने लगातार छह अंक बनाकर स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया जिसमें लेत्शाना की एक गलती का भी उन्हें फायदा मिला। मलेशियाई खिलाड़ी दबाव में एक स्मैश वाइड कर बैठीं। फिर सिंधू ने 19-19 के स्कोर पर संयम बनाए रखा और एक बेहतरीन स्मैश लगाकर ‘गेम प्वाइंट’ हासिल किया। BWF World Championships के इस मैच में पहली बार सिंधू आगे निकलीं। भारतीय खिलाड़ी ने बैकलाइन पर लेत्शाना की कमजोर प्रतिक्रिया से अंक हासिल किया। उन्होंने फिर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के एक और शॉट को लंबा भेजने से गेम अपने नाम कर लिया। सिंधू ने फिर दूसरे गेम में भी यही लय जारी रखते हुए 5-1 से बढ़त हासिल कर ली।

Duleep Trophy 2025 की जंग कल से, टीम इंडिया के सितारों में होगी रोमांचक भिड़ंत

सात मैच प्वाइंट हासिल कर जीता मुकाबला

मलेशियाई खिलाड़ी को अपनी गति बनाए रखने में मुश्किल हो रही थी जिससे सिंधू 7-3 के बाद 9-5 से आगे हो गईं। हालांकि बैकलाइन पर सिंधू कुछ गलतियां भी कर बैठीं। लेकिन, एक नेट कॉर्ड विनर से वह 10-6 से आगे हो गई। इसके बाद सिंधू पूरी तरह से नियंत्रण में दिख रही थीं। उनके स्मैश में विविधता से मलेशियाई खिलाड़ी परेशान हो गईं। लेकिन, भारतीय खिलाड़ी ने सात मैच प्वाइंट हासिल कर लिए और फिर मलेशियाई खिलाड़ी के गलत फोरहैंड से का यह मैच जीत लिया।

Share this…