नई दिल्ली। BWF World Championships 2025 : विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का ड्रॉ घोषित कर दिया गया है। भारतीय खिलाड़ियों को कठिन ड्रॉ मिला है। टॉप शटलर लक्ष्य सेन अपन पहले ही मैच में वर्ल्ड नंबर 1 चीन के शी युकी भिड़ेंगे। दोनों के बीच अभी तक 4 मैच हो चुके हैं, जिनमें से लक्ष्य सिर्फ एक ही जीत पाए हैं। चैंपियनशिप 25 अगस्त से 31 अगस्त तक पेरिस में खेली जाएगी।
Virat Kohli ने खराब किया बाबर आजम का करियर, पाकिस्तानी क्रिकेटर का अजीब बयान
रैंकिंग में फिसले लक्ष्य सेन
पिछले कुछ समय से लक्ष्य सेन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लक्ष्य 2021 BWF World Championships में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। लेकिन हालिया प्रदर्शन और फिर ड्रॉ को देखते हुए इस बार मुश्किल ज्यादा है। पुरुष एकल में ही एचएस प्रणय पहले दौर में निचली रैंकिंग वाले फिनलैंड के जोकिम ओल्डोर्फ के खिलाफ खेलेंगे। लेकिन दूसरे दौर में इनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर 2 डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन से हो सकता है।
Badminton Asia Junior Championship : भारत की तन्वी शर्मा और वेन्नाला ने जीते कांस्य पदक
सिंधू को लय हासिल करने का मौका
भारत की डबल ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू के लिए BWF World Championships 2025 लय वापसी का साधन बन सकती है। सिंधू भी लक्ष्य की तरह खराब फार्म से जूझ रही हैं। हालांकि चैंपियनशिप इतिहास में सिंधू 5 बार मेडल जीत चुकी हैं। वहीं उन्हें ड्रॉ भी आसान मिला है। सिंधू पहले मैच में बुल्गारिया की विश्व की 66वें नंबर की खिलाड़ी कालोयाना नलबांटोवा से भिड़ेंगी। वहीं प्री क्वार्टर फाइनल में सिंधू का सामना वर्ल्ड नंबर 2 चीन की वांग झी यी से हो सकता है। दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू के लिए इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
Japan Open Badminton : सिंधू के बाद लक्ष्य सेन और सात्वि-चिराग की जोड़ी भी टूर्नामेंट से बाहर
सात्विक-चिराग को पहले दौर में मिली बाई
शीर्ष भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को BWF World Championships 2025 के पहले दौर में बाई मिली है। दूसरे दौर में उनका सामना हमवतन हरिहरन अम्साकरुनन और रूबेन कुमार तथा लियू कुआंग हेंग और यांग पो हान की चीनी ताइपे की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। प्री क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना लियांग वेई केंग और वांग चांग की दुनिया की छठे नंबर की जोड़ी से हो सकता है। केंग और चांग का भारतीय जोड़ी के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 6-2 है।