बेसल। Swiss Open 2023: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के खत्म होने के बाद अब स्विस ओपन की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे। हालांकि टूर्नामेंट का पहला दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा। एक ओर भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन हार के साथ बाहर हो गए। वहीं पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय दूसरे दौर में पहुंचे।
YONEX Swiss Open 2023
WS – R32
21 21 🇮🇳PUSARLA V. Sindhu🥇9 16 🇨🇭Jenjira STADELMANN
🕚 in 32 minutes
— BWFScore (@BWFScore) March 22, 2023
सिंधु ने स्टैडेलमैन को दी करारी मात
बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने कल रात बासेल में Swiss Open 2023 के महिला एकल के पहले दौर में जेनजीरा स्टैडेलमैन को 21-9, 21-16 से हराया। सिंधु का अगला मुकाबला इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी से है। पुरुष सिंग्लस में किदांबी श्रीकांत, एच.एस. प्रणय, मिथुन मंजूनाथ और पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी भी दूसरे दौर में पहुंच गए। हालांकि, लक्ष्य सेन ली चेउक यिउ से 18-21, 11-21 से हार गए।
IND vs AUS: तीन मैचों में स्कोर 0-0-0, क्या खत्म हो गया SKY का वनडे करियर!
श्रीकांत को होंग यांग ये मिली कड़ी टक्कर
श्रीकांत ने वेंग होंग यांग को 21-16, 15-21, 21-18 से हराया। भारतीय शटलर का अगला मुकाबला ली चेउक यिउ से होगा। वहीं प्रणय ने शी यू क्यूई को 21-17, 19-21, 21-17 से हराया। Swiss Open 2023 के दूसरे दौर में प्रणय का सामना क्रिस्टो पोपोव से होगा। मिथुन ने जोरान केवीकेल को 21-8, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। चीनी ताइपे के चिया हाओ ली मिथुन के अगले प्रतिद्वंद्वी होंगे। सात्विक और चिराग ने बून शिन युआन और वोंग टिएन सीआई को 21-15, 21-18 से हराया। भारतीय जोड़ी दूसरे दौर में चीनी ताइपे की फैंग-चीह ली और फैंग-जेन ली से भिड़ेगी।
IND vs AUS: सीरीज गंवाई और नंबर 1 का ताज भी, कप्तान रोहित ने बताया जिम्मेदार कौन!
लक्ष्य सेन हुए पहले ही दौर में बाहर
राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन की खराब लय जारी रही। वह Swiss Open 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हो गए जबकि सीनियर हमवतन किदांबी श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं 2021 विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत को चीन के वेंग होंग यांग को 21-16 15-21 21-18 से हराने में मशक्कत करनी पड़ी और अब वह दूसरे दौर में हांगकांग के चेयूक यियू ली से भिड़ेंगे।