BWF Rankings: लक्ष्य सेन की लंबी छलांग, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

0
549
BWF Rankings Lakshya Sen achieved career best ranking latest badminton update
Advertisement

कुआलालंपुर। BWF Rankings में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले 21 साल के लक्ष्य ने ताजा बैडमिंटन रैंकिंग में दो स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह पहली बार बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंचे हैं और यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है।

T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा चोटिल, कुछ देर बाद लौटे प्रैक्टिस पर, क्या खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ?

BWF Rankings में पिछली बार लक्ष्य सेन ने 8वां स्थान हासिल किया और उसके बाद से वे लगातार शीर्ष की ओर बढ़ रहे है। लक्ष्य की बात करें तो उन्होंने इसी साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल में गोल्ड और मिश्रित युगल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। पिछले साल 2021 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले लक्ष्य इसी साल प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन में उपविजेता रहे।

T20 World Cup 2022: सबका एक ही अनुमान..भारत-पाक होंगे फाइनल में, दोहराया जाएगा 2007

छोटी उम्र में ही तेजी से कायम किया मुकाम

BWF Rankings रैकिंग में शीर्ष के अधिकतर खिलाडिय़ों को लक्ष्य सेन मात दे चुके हैं और लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं। लक्ष्य सेन थॉमस कप में ऐतिहासिक गोल्ड जीतने वाली पुरुष टीम का भी हिस्सा रहे और जीत में अहम योगदान दिया। लक्ष्य ने छोटी से उम्र में तेजी से अपनी पहचान बनाई है। हालांकि हाल ही में हुए हाइलो ओपन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

आगामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन से लक्ष्य ने नाम वापिस लिया

BWF Rankings की घोषणा से पहले स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने गले में संक्रमण के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। उन्होंने हालांकि इस टूर्नामेंट में पहले भाग लिया था लेकिन वह पहले दौर में ही हॉन्गकॉन्ग के एनजी का लॉन्ग एंगस से हार गए थे। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 15 से 20 नवंबर के बीच सिडनी में खेला जाएगा। लक्ष्य सेन ने बताया कि हाइलो ओपन के लिए सारब्रकेन पहुंचने से पहले ही उन्हें बुखार, गले में दर्द और कमजोरी थी। इसके बाद संक्रमण बढ़ गया और उन्होंने ऑनलाइन ही चिकित्सक की सलाह ली और फिर दवाइयां ली। अब संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटने का फैसला लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here