BAI ने दी किदाम्बी श्रीकांत को बड़ी राहत

0
747
Advertisement

नई दिल्ली। Thailand Open 2021 से जबरन बाहर किए गए भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत को भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने बड़ी राहत दी है। BAI ने किदाम्बी श्रीकांत के 14 दिन के आइसोलेशन पीरियड को घटाकर 7 दिन कर दिया। जिसके बाद श्रीकांत ने फिर से ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

दरअसल, थाईलैंड ओपन के दौरान बी साई प्रणीत कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लेकिन उनके साथ कमरे में ठहरे किदाम्बी श्रीकांत को भी टूर्नामेंट से हटने के लिए बाध्य किया गया। साथ ही कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहने के कारण नियमानुसार श्रीकांत को भी 14 दिन के आइसोलेशन में भेज दिया गया।

हालांकि गत सोमवार को हुए अनिवार्य पीसीआर टेस्ट में श्रीकांत निगेटिव आए थे। तथा थाईलैंड पहुंचने के बाद करवाए गए टेस्ट में भी वे निगेटिव ही थे। ऐसे में अब BAI ने श्रीकांत को राहत देते हुए यह निर्णय लिया कि उनके आइसोलेशन की अवधि को घटाकर 14 दिन की जगह 7 दिन कर दिया जाए।

La Liga: Real Madrid ने अलावेस को 4-1 से हराया

BAI के इस निर्णय के बाद रविवार से किदाम्बी ने एक बार फिर अभ्यास शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ BAI ने यह भी कहा है कि थाईलैंड से लौटी पूरी भारतीय टीम का अनिवार्य Corona टेस्ट करवाया जाएगा। बीएआई ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी।

Joe Root ने बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड

गौरतलब है कि थाईलैंड ओपन में भारत का प्रदर्शन खासा खराब रहा। भारत का कोई भी खिलाड़ी युगल अथवा एकल मुकाबलों के फाइनल में भी नहीं पहुंच सका। स्टार शटलर Saina Nehwal तो थाईलैंड में हुए दोनों ही टूर्नामेंट्स में शुरूआती दौर में ही हार कर बाहर हो गईं। वहीं PV Sindhu एक मुकाबले में पहले दौर में बाहर हो गईं और दूसरे में भी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here