Badminton Asia Mixed Team Championship: मेजबान यूएई को हराकर भारत क्वार्टर फाइनल में

0
480
Badminton Asia Mixed Team Championship India enters in quarter final by defeating host UAE
Advertisement

दुबई। Badminton Asia Mixed Team Championship 2023 में भारतीय टीम ने दूसरे टाई में जीत हासिल की। संयुक्त अरब अमीरात के दुबई एग्जीबिशन सेंटर में जारी प्रतियोगिता में भारत ने मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि, ग्रुप स्टैंडिंग में पहले स्थान पर बने रहने के लिए आज भारतीय को मलेशियाई टीम के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।

पुरुष एकल मुकाबले में लक्ष्य सेन की शानदार जीत

पुरुष एकल मुकाबले में शीर्ष भारतीय पुरुष शटलर लक्ष्य सेन ने यूएई के बैडमिंटन खिलाड़ी देव विष्णु को सीधे गेम 21-16, 21-12 से मात दी। पहले गेम की शुरुआत में दोनों खिलाडिय़ों ने एक-दूसरे को टक्कर दी। लेकिन देव विष्णु ने अच्छा खेलते हुए बढ़त हासिल की। वहीं, Badminton Asia Mixed Team Championship में लक्ष्य ने शानदार वापसी करते हुए पहला गेम 21-16 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में शुरू से ही लक्ष्य ने अपना दबदबा कायम रखा और 11-5 से बढ़त बनाई। देव विष्णु को अंक हासिल करने में काफी संघर्ष करना पड़ा और लक्ष्य ने अपने शानदार शॉट की बदौलत दूसरे गेम को 21-12 से जीत लिया।

महिला एकल में आकर्षी कश्यप ने मधुमिता को हराया

इसके बाद महिला एकल मैच में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने यूएई की खिलाड़ी मधुमिता सुंदरपंडी को सीधे गेम में 21-6, 21-7 से हराया। Badminton Asia Mixed Team Championship में अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत से ही आकर्षी यूएई की शटलर पर हावी रहीं और पहले गेम को बड़ी आसानी से 21-6 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी आकर्षी ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए मधुमिता को 21-7 के बड़े अंतर से शिकस्त दी।

Women’s T20 WC: पाकिस्तान की मुनीबा का कमाल, 14 गेंदों में 56 रन ठोके; जड़ा शतक

पुरुष युगल में चिराग और धु्रव की जोड़ी ने किया कमाल

वहीं, अन्य पुरुष युगल मैच में चिराग शेट्टी और धु्रव कपिला की जोड़ी ने शटलर देव अय्यप्पन और धीरेन अय्यप्पन की जोड़ी पर 21-15, 21-14 से आसान जीत दर्ज की और Badminton Asia Mixed Team Championship में भारत को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ इस टाई में अजेय बढ़त दिलाने में मदद की। 5 मैचों की टाई में 3 मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरत के खिलाफ 5-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद टीम ने दो अन्य मैचों में जीत दर्ज की और 5-0 से क्लीन स्वीप किया।

महिला युगल और मिथित युगल में भी जीती भारतीय जोड़ियां

महिला युगल मैच में अश्विनी भट और शिखा गौतम की जोड़ी ने सानिका धवन गुरव और आकांक्षा राज की जोड़ी को सीधे गेम में 21-7, 21-4 से शिकस्त दी। Badminton Asia Mixed Team Championship के मिश्रित युगल मुकाबले में ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो ने भरत लतीश और नयोनिका राजेश की जोड़ी को टाई के अंतिम मैच में 21-13, 21-8 से हराकर जीत दर्ज की।

IND vs AUS: आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम चयन की डेडलाइन, लेकिन चुनेगा कौन?

भारत का मुकाबला आज मजबूत मलेशिया से

भारतीय टीम का अगला मुकाबला आज मलेशिया की मजबूत टीम के खिलाफ होगा। आखिरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना राष्ट्रमंडल खेल 2022 की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में में हुआ था जहां भारत को 3-1 से हार झेलनी पड़ी थी। बता दें कि हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें Badminton Asia Mixed Team Championship 2023 के क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here