दुबई। Badminton Asia Mixed Team Championship 2023 के अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन टीम ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 के चैंपियन मलेशिया को 4-1 से मात दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर अपनी जगह पक्की की। इससे पहले भारत ने कजाकिस्तान और यूएई को हराया था। वहीं, 3 मुकाबलों में 2 जीत के साथ मलेशियाई टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही।
एचएस प्रणय ने मौजूदा एशियाई चैम्पियन को हराया
पुरुष एकल मुकाबले में शीर्ष भारतीय शटलर एचएस प्रणॅय ने विश्व रैंकिंग में नंबर 4 पर काबिज और मौजूदा एशियाई चैंपियन मलेशियाई शटलर ली जी जिया को 18-21, 21-13, 25-23 से शिकस्त दी। Badminton Asia Mixed Team Championship 2023 के पहले गेम में दोनों खिलाडिय़ों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लेकिन, मलेशियाई शटलर ने अपने शानदार शॉट की बदौलत बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने लगातार अंक हासिल कर 17-17 से स्कोर बराबर किया। लेकिन, उनके विरोधी खिलाड़ी ने इस गेम को 21-18 से जीत लिया। दूसरे गेम में प्रणय ने अच्छी शुरुआत की और गेम को 21-13 से अपने नाम कर लिया। निर्णायक गेम रोमांच से भरपूर था। तीसरे गेम में प्रणय ने आक्रामक खेल दिखाते हुए इसे 25-23 से जीत लिया।
लय में लौटती दिखी पीवी सिंधु
इसके बाद Badminton Asia Mixed Team Championship 2023 के महिला एकल मैच में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने वोंग लिंग चिंग को 34 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-13, 21-17 से हराकर भारतीय टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। पहले गेम की शुरुआत से ही सिंधु ने मलेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी पर अपना दबदबा क़ायम रखा और आसानी से इस गेम को 21-13 से अपने नाम कर लिया। वहींं, वोंग लिंग चिंग को अंक अर्जित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। दूसरे गेम की शुरुआत में वोंग लिंग चिंग भारतीय शटलर पर हावी रहीं, लेकिन सिंधु ने जबरदस्त वापसी के साथ बढ़त हासिल की और 21-17 से इस गेम को जीत लिया।
पुरुष युगल मुकाबले में मिली हार
हालांकि, दो लगातार जीत के बाद पुरुष युगल मैच में ध्रुव कपिला और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को आरोन चिया और सोह वुई यिक की विश्व चैंपियन मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ 21-16, 21-10 से हार का सामना करना पड़ा। Badminton Asia Mixed Team Championship में 5 मैचों की टाई में भारतीय टीम ने मलेशिया के खिलाफ 2-1 से अपनी बढ़त बनाने के बाद अंतिम दो मैचों में भी जीत दर्ज की।
महिला युगल में जॉली-गोपीचंद की जोड़ी सीधे गेम में जीती
महिला युगल के रोमांचक मुकाबले में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने पर्ली टैन और थिनाह मुरलीधरन को सीधे गेम में 23-21, 21-15 से हराकर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने Badminton Asia Mixed Team Championship में टाई को 3-1 से अपने नाम कर लिया। वहीं, टाई के अंतिम मैच में भारत की ओर से तनीषा क्रेस्टो और ईशान भटनागर की मिश्रित युगल जोड़ी ने तांग चेन जी/ई वेई तोह की मलेशियाई जोड़ी को 21-19,19-21, 21-16 से मात दी।