Badminton Asia Junior Championship : भारत की तन्वी शर्मा और वेन्नाला ने जीते कांस्य पदक

560
Badminton Asia Junior Championships, Tanvi Sharma and Vennela won bronze medal, Latest Sports Update
Advertisement

सोलो (इंडोनेशिया)। Badminton Asia Junior Championship : भारत की नवोदित शटलर तन्वी शर्मा और वेन्नाला कलागोटला ने एशिया जूनियर चैंपियनशिप के इंडिविजुअल मुकाबलों में कांस्य पदक जीत लिया है। इंडोनेशिया के सोलो में आयोजित Badminton Asia Junior Championship में यह पहला मौका है जबकि भारत की दो खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत वर्ग में पदक जीते। तन्वी के लिए यह एक और प्रभावशाली प्रदर्शन था। वह पिछले महीने US Open सुपर 300 टूर्नामेंट में उपविजेता रही थीं।

चीन की लियू से हारीं वेन्नाला

वेन्नाला कलागोटला का मुकाबला चीन की लियू सी या से था। चीनी खिलाड़ी ने ये मुकाबला महज 37 मिनट में जीता। लियू सी ने वेन्नाला को सीधे गेम में 15-21, 18-21 से शिकस्त दी। पहला गेम 15-21 से जीतने के बाद चीनी खिलाड़ी ने दूसरे गेम में अच्छी बढ़त बनाई और स्कोर 15-20 कर दिया। यहां वेन्नाला ने 3 मैच प्वाइंट तो बचाए लेकिन ये नाकाफी रहे और दूसरा गेम भी चीनी खिलाड़ी ने 18-21 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

Khelo India University Games 2025 : तेजस्वी सिंह गहलोत बने तकनीकी संचालन समिति के सह-अध्यक्ष

तन्वी को भी चीनी खिलाड़ी से मिली शिकस्त

Badminton Asia Junior Championship के एक अन्य मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त तन्वी शर्मा को चीन की आठवीं वरीयता प्राप्त यिन यी किंग से 35 मिनट में 13-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। तन्वी ने पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में वापसी करते हुए 6-1 की बढ़त बना ली। यिन ने हालांकि वापसी करते हुए स्कोर 8-8 से बराबर किया और फिर बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर ली।

Share this…