Badminton Asia Championships: सात्विक-चिराग दूसरे दौर में, आज एक्शन में होंगे सिंधू, लक्ष्य

0
513
Badminton Asia Championships Satwik-Chirag pair in second round, PV Sindhu Lakshya Sen will take on today
Advertisement

मनीला. Badminton Asia Championships (BAC): सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की शीर्ष पुरुष जोड़ी ने मंगलवार को सीधे गेम में जीत के साथ बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (बीएसी) के दूसरे दौर में जगह बनाई।

दुनिया की 7वें नंबर की भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मेंस डबल्स मुकाबले में आसान जीत दर्ज की। भारतीय जोड़ी ने राउंड ऑफ 32 मुकाबले में थाईलैंड के एपिलुक गेट्राहोंग और नेटचेनॉन तुलामोक की जोड़ी को आसानी से 21-13, 21-19 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय जोड़ी दूसरे दौर में प्रवेश कर गई है। दूसरे दौर में सात्विक-चिराग का मुकाबला दुनिया के 23वें नंबर जापान के अकीरा कोगा और ताइची सैतो की जोड़ी से होगा।

IPL 2022 Purple cap: टॉप पर युजवेंद्र चहल, दूसरे स्थान पर इस खिलाड़ी की एंट्री

तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पहले गेम में थाईलैंड के शटलर को बढ़त बनाने का कोई भी मौका नहीं दिया। दूसरे गेम में भी थाई जोड़ी भारतीय खिलाड़ियों के आगे अंकों के लिए तरसती दिखाई दी। इसके साथ ही सात्विक और चिराग की जोड़ी ने 27 मिनट में मैच जीत लिया।

Badminton Asia Championships के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भी भारत ने अच्छी शुरुआत की। ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो की भारतीय जोड़ी ने 30 मिनट तक चले मुकाबले में हांगकांग के ला च्यूक हिम और येउंग नगा टिंग को 21-15, 21-17 से हराया।

दिन के एक अन्य मुकाबले में भारत के कृष्ण प्रसाद गरगा-विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी को कोरिया के कांग मिन ह्यूक और किम वोन हो से हार का सामना करना पड़ा।

IPL 2022: जीत के साथ टॉप पर आना चाहेंगी Gujrat Titans और Sunrisers Hyderabad

पहले गेम में कोरियन जोड़ी ने भारतीय जोड़ी पर दबाव बनाते हुए 21-10 से जीत दर्ज किया। हालांकि, दूसरे गेम में भारत के खिलाड़ियों ने बेहतरीन वापसी की और 21-19 से जीत दर्ज की। लेकिन, 53 मिनट तक चले इस मैच के तीसरे और निर्णायक गेम में कोरियाई जोड़ी ने 21-16 से जीत दर्ज करते हुए मैच जीत लिया।

IPL 2022: लगातार तीसरी जीत के साथ टॉप पर Rajasthan Royals, बैंगलौर को 29 रन से हराया

आज मुकाबले में उतरेंगे सिंधू, लक्ष्य और साइना

Badminton Asia Championships के दूसरे दिन 27 अप्रैल को भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन एक्शन में दिखाई देंगे। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और दुनिया के सातवें नंबर की शटलर पीवी सिंधु का मुकाबला चीनी ताइपे के पाई यू पो के खिलाफ होगा। वहीं, दुनिया के नौवें नंबर के शटलर लक्ष्य सेन चीन के ली शी फेंग से भिड़ेंगे। जबकि वूमेंस सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल कोरियाई शटलर सिम यू जिन के सामने होंगी। साथ ही युवा भारतीय शटलर मालविका बंसोड़ सिंगापुर की येओ जिया मिन के खिलाफ कोर्ट पर प्रतिस्पर्धा करेंगी। वहीं, आकर्षी कश्यप का मुकाबला दुनिया की दूसरे नंबर की शटलर अकाने यामागुची के साथ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here